Poonam Pandey: अफवाह उड़ाना पड़ा भारी, पूनम पांडे पर 100 करोड़ का केस दर्ज

नई दिल्लीः पूनम पांडे इस फरवरी महीने की शुरूआत से सुर्खियों में रहीं। उनकी फर्जी मौत की खबरों ने खूब सुर्खियां भी बटोरीं। पहले खबरें आईं कि सर्वाइकल कैंसर से उनकी मूत्यु हो गई है लेकिन अगले ही दिन एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह जिंदा हैं और उन्होंने ऐसा […]

Advertisement
Poonam Pandey: अफवाह उड़ाना पड़ा भारी, पूनम पांडे पर 100 करोड़ का केस दर्ज

Sachin Kumar

  • February 14, 2024 6:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्लीः पूनम पांडे इस फरवरी महीने की शुरूआत से सुर्खियों में रहीं। उनकी फर्जी मौत की खबरों ने खूब सुर्खियां भी बटोरीं। पहले खबरें आईं कि सर्वाइकल कैंसर से उनकी मूत्यु हो गई है लेकिन अगले ही दिन एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वह जिंदा हैं और उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाना चाहती थीं।

पूनम पांडे पर केस दर्ज

अब इस मामले पर वह कानूनी पचड़े में फंस गई हैं और साथ में पति सैम बॉम्बे भी लपेटे में आ गए हैं। उन पर 100 करोड़ रुपये की मानहानि का केस दायर किया गया है। मुंबई के रहने वाले फैजान अंसारी ने 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला दर्ज कराया है। इसमें दंपति पर मौत की झूठी साजिश रचने और इससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के जरिए पब्लिसिटी जुटाने का गंभीर आरोप लगाया है।

फैजान अंसारी नामक युवक ने दर्ज कराई एफआईआर

अपनी एफआईआर में फैजान अंसारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पूनम पांडे और उनके पति सैम बॉम्बे ने पब्लिसिटी पाने के लिए कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को लेकर लोगों में सीरियसनेस घटाने और अपनी मौत की झूठी खबर का बखेरा खड़ा करने का काम किया है। शिकायतकर्ता ने गिरफ्तारी वारंट जारी करने की अपील की है। उन्होंने लिखा है कि वो खुद सिविल लाइन्स कानपुर कोर्ट पहुंचकर पूनम और उनके पति सैम बॉम्बे के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस दर्ज करा रहे हैं। जिसकी एक कॉपी उन्होंने कानपुर पुलिस कमिश्नर को भी सौप दी है। फैजान ने अपनी एफआईआर कॉपी में पूनम पांडे के खिलाफ तुरंत अरेस्ट वारंट जारी करने की अपील भी की है।

ये भी पढ़ेः   

 

Advertisement