मुंबई: बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर रविवार की सुबह अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. वहीं इस घटना के बाद भाईजान के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. बता दें कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद अभिनेत्री पूजा भट्ट ने अपना रिएक्शन दिया […]
मुंबई: बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर रविवार की सुबह अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी. वहीं इस घटना के बाद भाईजान के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. बता दें कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद अभिनेत्री पूजा भट्ट ने अपना रिएक्शन दिया है.
भाईजान के घर के बाहर हुई फायरिंग को पूजा भट्ट ने डरावना बताया है. उन्होंने इलाके में कड़ी सुरक्षा की मांग की है. बता दें कि घटना के कुछ घंटे बाद ही पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया. एक्ट्रेस ने इस घटना को भयावह और निंदनीय बताया है. पूजा ने कहा कि अगर खान के घर के बाहर पुलिस के सामने ये घटना हो सकती है तो यह कहना सही होगा कि सुरक्षा एक भ्रम है. सही तौर पर बांद्रा में और कड़ी सुरक्षा की जरूरत है. कुछ दिनों पहले वहां पर डकैती हुई और गोलीबारी भी हुई थी. ये बहुत डरावना है.
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने इस घटना पर एक्शन लिया है. सीएम शिंदे ने सलमान के घर की सुरक्षा को बढ़ाने का आदेश दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम शिंदे ने फोन पर सलमान खान से बात भी की है. इसके अलावा उन्होंने मुंबई पुलिस कमिश्नर से बात करके सलमान के घर के बाहर सुरक्षा को बढ़ाने का आदेश भी दिया है. बता दें कि पॉलिटिशियन राहुल कनल ने बताया कि इस घटना के बाद सलमान खान बिल्कुल ठीक हैं.
घर के बाहर की गई फायरिंग में पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक है. आपको तो पता ही होगा लॉरेंस ने कई बार सलमान खान को मारने की धमकी भी दे चुका है. इसके बाद ही भाईजान को Y+ सिक्योरिटी दी गई थी.