गुवाहाटी। यूनिफॉर्म सिविल को लेकर देश में चल रही गरमागरम बहस के बीच असम सरकार बहुविवाह को बैन करने जा रही है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि वो राज्य मे बहुविवाह को तत्काल प्रभाव से रोकना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो पहले से ही समान नागरिक सहिंता के समर्थन में हैं.
असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने आज गुवाहाटी में मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड का मामला देश की संसद देखेगी. इसमें सभी राज्यों का भी योगदान रहेगा. यूनिफॉर्म सिविल कोड में ऐसे कई मुद्दें हैं, जिसकी लॉ कमीशन और संसदीय कमेटी समीक्षा कर रही है. सीएम सरमा ने कहा कि हमने पहले ही कह दिया है कि हम समान नागरिक संहिता के समर्थन में हैं. इसके साथ ही हम असम में बहुविवाह (एक से ज्यादा विवाह) की प्रथा पर प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं.
हिमंत बिस्व सरमा ने आगे कहा कि आने वाले विधानसभा के सत्र में हम बहुविवाह को बैन करने वाला बिल पेश करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर किन्ही कारणों से मानसून सत्र में हम इस बिल को नहीं ला सके तो जनवरी में चलने वाले विधानसभा सत्र में इसे लाया जाएगा. इसके साथ सीएम सरमा ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस मुस्लिम महिलाओं के दुख नहीं समझ ही है. कांग्रेस हमेशा से ही सिर्फ मुस्लिम पुरुषों के लिए काम करती है.
साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है, लेकिन यह साल भारत के लिए प्राकृतिक आपदाओं…
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी…
अमेरिका के एक ईसाई स्कूल में गोलीबारी की घटना में 5 बच्चो की मौत हो…
पंजाब के अमृतसर स्थित इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के पास मंगलवार तड़के एक तेज धमाके की…
रांची से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अब बेटियों और…
झारखंड के रांची से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। साइबर स्कैमर्स ने राष्ट्रपति…