Pollution in Delhi: दिल्ली में लुढ़कता जा रहा AQI, स्थिति बहुत खराब

नई दिल्ली. इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली प्रदूषण ( Pollution in Delhi ) की भारी मार झेल रही है. दीपावली के बाद से ही राजधानी की हवा लगातार खराब बनी हुई है. इसके पीछे किसानों का पराली जलाना और आतिशबाजी को मुख्य कारण बताया जा रहा है. बीते दिन दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स […]

Advertisement
Pollution in Delhi: दिल्ली में लुढ़कता जा रहा AQI, स्थिति बहुत खराब

Aanchal Pandey

  • November 25, 2021 9:45 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली प्रदूषण ( Pollution in Delhi ) की भारी मार झेल रही है. दीपावली के बाद से ही राजधानी की हवा लगातार खराब बनी हुई है. इसके पीछे किसानों का पराली जलाना और आतिशबाजी को मुख्य कारण बताया जा रहा है. बीते दिन दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 से कम दर्ज किया गया था, लेकिन अब फिर एक बार दिल्ली की हवा ने अपना रुख बदला है. फिलहाल दिल्ली की आबोहवा बेहद गंभीर श्रेणी में बनी हुई है.

AQI 339 पार

राजधानी में प्रदूषण से हालत बिगड़ते ही जा रहे हैं, बीते दिन प्रदूषण के स्तर में गिरावट आने से लोगों ने राहत भरी सांस ली थी. लेकिन, अब एक बार फिर हवा ने अपना रुख मोड़ लिया है. एक बार फिर प्रदूषण का स्तर अपने निचले पायदान पर पहुँच गया है. सफर इंडिया द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 339 दर्ज किया गया, जो कि ‘बहुत खराब’ कैटेगरी में आता है.

जानिए AQI लेवल की क्या है श्रेणियां

जीरो से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच एक्यूआई को ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 और 500 के बीच AQI को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

दो दिन में स्थिति में सुधार होने की संभावना

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण रोज़ाना खतरनाक और बेहद खतरनाक स्तर पर बना रहता है ऐसे में प्रदेशवासियों के लिए खुली हवा में सांस लेना भी दूभर हो गया है. प्रदूषण के चलते लोग आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कतों की शिकायत कर रहे हैं. हालांकि, दिल्ली में अब तेज़ हवाओं का दौर शुरू हो गया है, जिससे प्रदूषण के कम होने के आसार हैं.

यह भी पढ़ें :

Adaani giving competition to Ambani: अंबानी की बादशाहत को चुनौती दे रहे गौतम अडानी, दौलत का फासला हुआ कम

Ministry Of Civil Aviation अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को सामान्य करने की तैयारी, जल्द हटेगा बैन

 

Tags

Advertisement