राजनीतिः आज शेख हसीना करेंगी पीएम मोदी से मुलाकात, इन 7 महत्वपूर्ण मुद्दों पर हो सकती है बातचीत

नई दिल्लीः बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय दौरे पर भारत आई हैं। बीते कल यानि सोमवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंची, जहां उनकी अगुवाई के लिए कपड़ा और रेल राज्यमंत्री मंत्री दर्शना जरदोश मौजूद रहीं।

आज पीएम मोदी से होगी भेंट

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करेंगी। इस द्विपक्षीय वार्ता के बाद दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार और नदी जल बंटवारे सहित 7 महत्वपूर्ण क्षेत्रों में समझौता होने की संभावना है।

इन सात मुद्दों पर रहेगा ध्यान

आज शेख हसीना और पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात होगी। द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भारत – बांग्लादेश के बीच आपसी रिश्ते, व्यापार, नदी जल बंटवारा, रेलवे, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समेत सात समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे। इस दौरे में बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना का उद्देश्य रक्षा मामले, क्षेत्रीय परिवहन संपर्क और दक्षिण एशिया में परस्पर सहयोग एवं शांति जैसे मुद्दें पर भारत की सहमति प्राप्त करना है।

बैठक में तीस्ता जल बंटवारे की चर्चा

शेख हसीना और पीएम मोदी की बैठक में तीस्ता जल बंटवारा पर भी बात होने की संभावना है। यह जल विवाद एक दशक से ज्यादा पुराना हैं। दौरे से पहले दोनों देशों के संयुक्त नदी आयोग की 38वीं मंत्रिस्तरीय बैठक हुई जिसमें बांग्लादेश की ओर से इस विषय पर समझौते के लिए विशेष आग्रह किया गया।

रोहिंग्या मामले में हस्तक्षेप का आग्रह

बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना ने रोहिंग्या मामले में पीएम मोदी से व्यक्तिगत स्तर पर पहल करने के लिए आग्रह कर सकती है। बांग्लादेश के लिए मानवीय आधार पर रोहिंग्या मुसलमानों की मदद करना नया सिरदर्द बन गया है। वर्तमान में करीब डेढ़ लाख रोहिंग्या शरणार्थी बांग्लादेश में हैं जिसके कारण गैरकानूनी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी हो रही हैं।

Tags

bangladesh pm sheikh hasinabangladesh prime minister sheikh hasina to visit india next weekbd pm sheikh hasinahasinaPM Sheikh Hasinapm sheikh hasina to visit indiaseikh hasina visits indiasheikh hasinasheikh hasina bangladeshsheikh hasina in delhi
विज्ञापन