पहलवानों के साथ हुई मारपीट पर सियासत तेज, आम आदमी पार्टी ने बुलाई बड़ी बैठक

नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के साथ हुई कथित मारपीट मामले पर सियासत तेज हो गई है। विपक्षी पार्टियां इसे लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी ने इस मामले को लेकर एक बड़ी बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में AAP के विधायक, […]

Advertisement
पहलवानों के साथ हुई मारपीट पर सियासत तेज, आम आदमी पार्टी ने बुलाई बड़ी बैठक

Vaibhav Mishra

  • May 4, 2023 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के साथ हुई कथित मारपीट मामले पर सियासत तेज हो गई है। विपक्षी पार्टियां इसे लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी ने इस मामले को लेकर एक बड़ी बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में AAP के विधायक, पार्षद और बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक की अध्यक्षता केजरीवाल सरकार में मंत्री गोपाल राय करेंगे।

बीकेयू नेता पहुंचे जतंर-मंतर

बता दें कि पहलवानों के समर्थन विपक्षी दलों के साथ-साथ भारतीय किसान यूनियन के नेता भी जंतर-मंतर पहुंचना शुरू हो गए हैं। हालांकि पुलिस बैरिकेडिंग की वजह से वे धरनास्थल के पास नहीं जा पा रहे हैं। इनखबर से बातचीत में बीकेयू नेताओं ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि जो पहलवान देश का नाम रोशन करते हैं, मेडल लाते हैं, उनका लगातार शोषण किया जा रहा है।

बच्चों से मिलने नहीं दे रहे हैं

किसान नेताओं का कहना है कि पुलिस प्रशासन हमें अपने बच्चों से मिलने नहीं दे रहा है। कल रात में पहलवानों के साथ जो हुआ है, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और उसे सभी ने देखा है। जनता को कमजोर नहीं समझना चाहिए। ये तानाशाही सरकार पहले किसानों और अब पहलवानों के साथ गलत बर्ताव कर रही है। अब आगे दिल्ली में क्या होगा, ये सरकार खुद देख ले।

पूनिया ने गृह मंत्री को लिखी चिट्ठी

बजरंग पूनिया ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने 3 मई की रात दिल्ली पुलिस के साथ हुई कथित धक्का-मुक्की और कहासुनी की घटना का जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि पुलिस वालों ने पहलवानों पर हमला कर दो रेसलर के सिर फोड़ दिए। साथ ही विनेश फोगाट को गाली दी और साक्षी मलिक, संगीता फोगाट के साथ बदसलूकी की।

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, विनेश फोगाट के छलके आंसू

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर धरना फिर शानदार होटल में खाना, बजरंग पूनिया को देनी पड़ी सफाई

Advertisement