राजनीतिः रोहिंग्या मामले में भारत से मदद की आस, पीएम मोदी से मिलने के बाद शेख हसीना

नई दिल्लीः बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय दौरे पर भारत आई हैं। दौरे के दूसरे दिन सुबह वह राष्ट्रपति भवन पहुंची। जहां भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके भव्य स्वागत के लिए मौजूद रहे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच अहम बैठक होने वाली हैं जिसमें नदी जल बंटवारे सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में समझौतों पर मुहर लग सकती है।

शेख हसीना को भारत से उम्मीदें

भारत में अपने पहले दिन बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा कि उन्हें रोहिंग्या शरणार्थियों के मामले में भारत से मदद की उम्मीद हैं। भारत इस मामले को निपटाने में बांग्लादेश की काफी मदद कर सकता हैं। इस दौरान उन्होनें जल बंटवारे की समस्या को उठाते हुए बताया कि दोनों देशों से जुड़े नदियों को फिर से पुनर्जीवित करने के लिए वह संयुक्त रूप से काम करने को तैयार हैं।

भारत बहुत कुछ कर सकता है

इसी दौरान जब बांग्लादेशी पीएम शेख हसीना से पूछा गया कि रोहिंग्या शरणार्थी मामले में भारत क्या भूमिका निभा सकता है, तब शेख हसीना ने कहा, “भारत एक बड़ा देश है। यह बहुत कुछ कर सकता है।” आपको बता दें कि भारत दौरे से पहले शेख हसीना ने रोहिंग्या को बांग्लादेश की सुरक्षा के लिए बड़ी समस्या बताया था। एक आंकड़े के अनुसार म्यांमार से भागे 10 लाख से ज्यादा रोहिंग्या शरणार्थी अभी बांग्लादेश में रह रहे हैं।

मानवीय आधार पर की थी मदद

शेख हसीना के अनुसार उन्होनें मानवीय आधार पर रोहिंग्या को तकलीफ के समय में सहारा दिया था। कोरोना काल में उन्हें वैक्सीन लगवाई। शेख हसीना ने रोहिंग्या शरणार्थियों के अपराधों में लिप्त होने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि रोहिंग्या कैंप बनाकर रह रहे हैं, जिनमें से कुछ नशे, हथियार और महिला तस्करी जैसे गैर – कानूनी गतिविधियों में शामिल हैं।

 

Tags

bangladesh pm sheikh hasinabangladesh prime minister sheikh hasina to visit india next weekbd pm sheikh hasinahasinahasina modihasina visit indiapm hasinaPM Sheikh Hasinapm sheikh hasina to visit indiaseikh hasina visits india
विज्ञापन