नई दिल्ली. छठ पर्व को मुख्य रूप से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश (पूर्वांचली) के लोग मनाते हैं. चार दिवसीय छठ पर्व गुरुवार से शुरू हुआ है और इसके अंतिम दो दिनों के दौरान, श्रद्धालु पूजा करेंगे और सुबह और शाम नदी या अन्य जल निकायों में डुबकी लगाकर भगवान सूर्य की पूजा करेंगे. दिल्ली में पूजा के लिए गड्ढे खोदने के बाद, उन्हें पानी से भरकर अस्थायी घाट बनाए गए हैं. दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को पूर्वांचल के लोगों को छठ पूजा के लिए कालकाजी में घाट बनाने की अनुमति मिलने के लिए बधाई दी. इससे पहले, कालकाजी में दिल्ली नगर निगम के पार्क में एक घाट बनाने की अनुमति नहीं दी गई थी.
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया और लिखा कि कुछ लोग पूर्वांचल के भाइयों को छठ के लिए घाट बनाने की अनुमति नहीं दे रहे थे. पूर्वांचली भाई आपस में लड़ते रहे और अंत में आप की जीत हुई और अहंकार की हार हुई. अब घाट बनाया जा रहा है. बधाई हो.
इनके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी देशवासियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, छठ पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं. आइए, छठ पूजा पर भगवान सूर्य, नदियों और धरती मां के प्रति हम अपनी आस्था प्रकट करें. मेरी कामना है कि यह पर्व हम सभी के जीवन में खुशहाली लाए तथा हमें प्रकृति का सम्मान करने के लिए प्रेरित करें.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी छठ की बधाई दी. राहुल गांधी ने लिखा, लोक आस्था और प्रकृति पूजा का महापर्व छठ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. प्रियंका गांधी ने लिखा, सोना सटकुनिया हो दीनानाथ. प्रकृति और लोक रंग में आस्था के प्रतीक पर्व छठ की आप सबको ढेरों शुभकामनाएं. छठ पर्व हम सभी को ठेकुआ की मिठास समाज में फैलाने और प्रकृति को बचाने की प्रेरणा दें. जय छठी मैया.
कुमार विश्वास ने कहा कि उगते सूर्य को सलाम करने वाली दुनिया में भारत ही एक ऐसा देश है जो डूबते सूर्य को भी अर्घ्य देता है. आज संध्या अर्घ्य. महापर्व की शुभकामनाएं.
इनके अलावा तेजस्वी यादव, नितीश कुमार, रामविलास पासवान, चिराग पासवान, सुशील मोदी, रविशंकर प्रसाद, अशोक गहलोत और राघव चड्ढा ने भी छठ की बधाई दी है.
Also read, ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2019 Sunset Timing: छठ महापर्व का पहला अर्घ्य आज, जानें आपके शहर में अस्ताचलगामी सूर्य को संध्या अर्घ्य देने का सही समय, मुहूर्त
Chhath Puja 2019 Arghya Time: जानें छठ पूजा 2019 पर सूर्य को अर्घ्य देने का टाइम और मुहूर्त
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…
नरेंद्र मोदी ने अपना पहला पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर लिया है। अब जानना ये दिलचस्प है…
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स दूसरे…
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रेलवे अधिकारी एक…