September 17, 2024
  • होम
  • सियासी तौर पर बर्बाद कर देंगे… लड़कियों का हिजाब खींचा जा रहा, संपत्ति भी छीना जा रहा

सियासी तौर पर बर्बाद कर देंगे… लड़कियों का हिजाब खींचा जा रहा, संपत्ति भी छीना जा रहा

  • WRITTEN BY: Zohaib Naseem
  • LAST UPDATED : September 10, 2024, 11:20 am IST

नई दिल्ली: आपको तो पता ही होगा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होना वाला है. इसी बीच सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी अब एक्शन मोड में आ गए हैं. इसी क्रम में वह सोमवार, 09 सितंबर को महाराष्ट्र के औरंगाबाद पहुंचे और लोगों से अपने उम्मीदवार के पक्ष में समर्थन मांगा.

 

मुद्दों को जिक्र किया

 

असदुद्दीन ओवैसी ने कई मुद्दों का जिक्र किया और केंद्र समेत अन्य राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधा. वक्फ संशोधन बिल पर औवेसी का एक वीडियो AIMIM ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हमारे बच्चों का सामना हो रहा है, बुलडोजर हमारे घरों को ध्वस्त कर रहे हैं, हमारी लड़कियों के सिर से हिजाब खींच रहे हैं. अब आप इस वक्फ संशोधन विधेयक 2024 के माध्यम से हमारा अस्तित्व मिटाना चाहते हैं, हम अपना अस्तित्व नहीं मिटने देंगे.

 

लोगों से अपील की

 

इस वीडियो में असदुद्दीन ओवैसी लोगों से अपील करते भी नजर आए. उन्होंने कहा कि मित्रों और बुजुर्गों, मैं आपसे अपील कर रहा हूं कि जो लोग कानून और वक्फ संपत्तियों को नष्ट करने आ रहे हैं, आप और हम उन्हें राजनीतिक रूप से नष्ट कर देंगे. आपसे अपील है कि मजलिस के प्रतिनिधियों को महाराष्ट्र विधानसभा में भेजें. अगर आपके पास आवाज नहीं होगी तो आवाज कौन उठाएगा? जो लोग आपके लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, उन्हें अपनी आवाज बनाकर भेजें.

 

ओवैसी ने क्या कहा?

 

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘पीएम मोदी आप हमारे अस्तित्व को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. बेहतर है कि हम सड़कों पर आएं और खुद को मार डालें लेकिन हम अपने घरों में बैठकर अपनी संपत्तियों को छीनते हुए नहीं देख सकते। कानून बनाना है तो रोजगार दो, कानून बनाना है तो महिलाओं को बचाओ. औवेसी ने इस दौरान उज्जैन घटना का भी जिक्र किया.

 

ये भी पढ़ें: अगर निष्पक्ष चुनाव होते तो बीजेपी को 246 सीट भी नहीं मिल पाती… अमेरिका में राहुल ने कही यह बात

 

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन