UP की सियासी हलचल के बीच BJP मुख्यालय में जुटे नेता, क्या प्रदेश की राजनीति में होगा बड़ा बदलाव?

BJP Headquarters Meeting of CM: उत्तर प्रदेश बीजेपी में मची सियासी हलचल के बीच बीजेपी मुख्यालय में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक होनी है। इस बैठक में कई वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री शामिल हो रहे हैं।

प्रमुख नेताओं की मौजूदगी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं। इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ भी बैठक के लिए वहां मौजूद हैं।

अन्य शामिल मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम

– महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडनवीस
– राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी
– गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
– यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक
– हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी
– असम के सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा
– उड़ीसा के सीएम मोहन चरण मांझी
– त्रिपुरा के सीएम मानिक सरकार
– बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
– राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
– उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
– छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय

यूपी बीजेपी में मची कलह

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद उत्तर प्रदेश बीजेपी में घमासान मचा हुआ है। बीजेपी को उम्मीदों के मुताबिक नतीजे नहीं मिले, जिसके बाद सीएम योगी को निशाना बनाए जाने की शुरुआत हो गई। केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।

सीएम योगी का मंडलवार दौरा

सीएम योगी ने मंडलवार दौरे कर करीब 200 मौजूदा और पूर्व विधायकों, विधान परिषद सदस्यों, और सांसदों से मुलाकात की और फीडबैक लिया। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की।

 

ये भी पढ़ें: CM योगी के बुलावे पर नहीं पहुंचे डिप्टी CM, लोकसभा चुनाव के बाद सियासी हलचल

Tags

Bhupendra Patelbjp headquartershindi newsinkhabarMeeting of CMPM modiRajnath SinghUP Politics
विज्ञापन