Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मध्य प्रदेश: जैन को मुस्लिम समझकर मारने पर सियासी संग्राम जारी, जानें नीमच मॉब लिंचिंग में अब तक क्या-क्या हुआ ?

मध्य प्रदेश: जैन को मुस्लिम समझकर मारने पर सियासी संग्राम जारी, जानें नीमच मॉब लिंचिंग में अब तक क्या-क्या हुआ ?

मध्य प्रदेश: भोपाल। मध्य प्रदेश के नीमच में एक जैन समुदाय के बुजुर्ग की मुस्लिम समझकर पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में प्रदेश की सियासत में महासंग्राम शुरू हो गया है। इस पूरे मामले को लेकर सत्ताधारी दल बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस आमने सामने है। बता दें कि इस घटना का एक वीडियो […]

Advertisement
मध्य प्रदेश-नीमच मॉब लिंचिंग
  • May 22, 2022 10:20 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मध्य प्रदेश:

भोपाल। मध्य प्रदेश के नीमच में एक जैन समुदाय के बुजुर्ग की मुस्लिम समझकर पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में प्रदेश की सियासत में महासंग्राम शुरू हो गया है। इस पूरे मामले को लेकर सत्ताधारी दल बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस आमने सामने है। बता दें कि इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश पुलिस ने मुख्य आरोपी दिनेश कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साधा निशाना

इस घटना पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमनलाथ ने कहा कि ये घटनाएं मध्य प्रदेश में सिलसिलेवार है। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आरोपी बीजेपी का नेता है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया जवाब

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को जवाब देते हुए मध्यप्रदेश सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जो भी हिंदू धर्म के खिलाफ कुछ गलत बोलेगा उसे दिग्विजय सिंह का साथ जरूर मिलेगा, गृहमंत्री ने आगे कहा कि जो भी हिंदू धर्म या देवी-देवताओं के खिलाफ बोलता है उनका इन लोगों ने हमेशा समर्थन किया है। लेकिन कभी भी दूसरे धर्म के खिलाफ बोलने वाले का समर्थन नहीं किया है। नरोत्तम ने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रतन लाल का समर्थन करना भी ये बात पूरी तरह सिद्ध करता है।

जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के नीमच जिले के मनासा में शुक्रवार को एक 65 वर्षीय जैन बुजुर्ग की मुस्लिम होने की आशंका में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के साथ मारपीट करने वाला आरोपी भाजपा का नेता है। वहीं बुजुर्ग की पहचान रतलाम जिले के भंवर लाल जैन के रूप में हुई है। परिवारवालों के अनुसार मृतक जैन बुजुर्ग दिव्यांग थे और उन्हें याददाश्त से संबंधित समस्या भी थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement