नई दिल्ली. 2019 लोकसभा चुनाव बस नजदीक ही हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव की तैयारी कर ली है. पार्टियों के चुनाव प्रचार भी शुरू हो गए हैं. ऐसे में पार्टियों के बारे में जनता क्या राय बना रही है ये जानना बेहद अहम है. इसके लिए एक निजी मीडिया ग्रुप, इंडिया टूडे ने सर्वे किया. इस सर्वे में जनता से पूछा गया कई सवाल पूछे गए जिनके आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 2019 में किस पार्टी और नेता की जनता के दिलों तक कितनी पहुंच है और आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टियों को कितने वोट मिल सकते हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक अभी भी दिल्ली की जनता के दिलों पर आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही छाए हैं. वहीं दक्षिण के तमिलनाडु में एम के स्टालिन सबकी पसंद बने हुए हैं.
दिल्ली
आम आदमी पार्टी के काम से दिल्ली की जनता खुश है और नेताओं में सबसे ज्यादा अरविंद केजरीवाल ही जनता को पसंद है. केजरीवाल को बतौर मुख्यमंत्री एक और कार्यकाल में 49 प्रतिशत लोग देखना चाहते हैं. केजरीवाल की तुलना में भाजपा के मनोज तिवारी को केवल 14 प्रतिशत लोग ही मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं. वहीं इस सर्वे में ये भी कहा गया है कि पिछले तीन महीनों में अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता 2 प्रतिशत बढ़ी है. साथ ही लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर जनता की मिली जुली राय है.
40 प्रतिशत लोगों का कहना है गठबंधन न हो और 39 प्रतिशत लोगों को गठबंधन सही लगता है. हालांकि 21 प्रतिशत वोटरों के पास अभी इसपर कोई स्पष्ट राय नहीं है. दिल्ली की जनता से देश की राजनीति पर भी राय ली गई. दिल्ली की 41 प्रतिशत जनता पिछले साढ़े चार साल में केंद्र की भाजपा सरकार से काम से संतुष्ट है. प्रधानमंत्री पद की बात करें तो अभी भी दिल्ली की 49 प्रतिशत जनता नरेंद्र मोदी को अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है. 40 प्रतिशत जनता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री देखना चाहती है और 8 प्रतिशत जनता अरविंद केजरीवाल को.
तमिलनाडु
दक्षिण में एम के करुणानिधि के निधन के बाद उनका काम संभाल रहे एम के स्टालिन तमिलनाडु की पसंद हैं. इस समय दक्षिणी राज्यों में वो सबसे चहेते हैं. इस सर्वे के मुताबिक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ दिया है. तमिलनाडु की राजनीति में हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन ने कदम रखा है. हालांकि एस के स्टालिन के आगे रजनीकांत और कमल हासन की लोकप्रियता भी नहीं टिक पाई.
अभी तमिलनाडु में एआईएडीएमके की सरकार है जिसमें पलानीस्वामी मुख्यमंत्री हैं. लेकिन इस सर्वे के मुताबिक 41 प्रतिशत वोटरों के लिए मुख्यमंत्री की पहली पसंद एमके स्टालिन हैं. वहीं अभिनेता से नेता बने कमल हासन को 10 प्रतिशत वोटर और तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत को 5 प्रतिशत वोटर ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पसंद बताया. तमिलनाडु के मौजूदा मुख्यमंत्री पलानीस्वामी को केवल 8 प्रतिशत वोटर ही दोबारा मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…