लखनऊ : लोकसभा चुनाव होने में एक साल से कम वक्त बचा हुआ है. सभी दल जोर-शोर से तैयारी कर रहे है. बीते दिनों एनडीए और विपक्ष ने शक्ति प्रदर्शन किया था. नई दिल्ली में एनडीए के 25 साल पूरे होने पर पीएम मोदी के नेतृत्व में बैठक हुई थी. वहीं बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी जिसको INDIA नाम दिया गया था. उसी के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है. उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद के बयान के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है.
योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद कुछ दिनों से काफी चर्चा में बन हुए है. संजय निषाद ने फूलन देवी हत्याकांड को लेकर राज्य और केंद्र सरकार को पत्र लिखा था. इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट किया जिसके बाद सियासी हलचल तेज हो गई. मंत्री संजय निषाद ने कहा कि निषाद पार्टी 37 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है और हम अपने सिम्बल पर चुनाव लड़ेंगे. इस ट्वीट के सियासी हलचल तेज हो गई है और तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे है.
यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद ने आगे ट्वीट में लिखा कि 2019 में बीजेपी जिन सीटों पर चुनाव हारी वे सभी सीटें हमें दे दे. हम उन्हें अपने सिम्बल पर चुनाव जीतकर दिखाएंगे. संजय निषाद का ट्वीट उस सयम आया जब कुछ दिनों पहले सुभासपा ने बीजेपी गठबंधन में शामिल हुई है और बसपा और सपा के कुछ नेताओं ने दामन थामा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुभासपा जब से गठबंधन में शामिल हुई है उसी के बाद से निषाद पार्टी लोकसभा में सीटों के बंटवारे को लेकर दबाव बना रही है. मौजूदा समय में राज्य में बीजेपी के साथ सुभासपा, अपना दल एस और निषाद पार्टी है. बता दें कि दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक में 38 दल शामिल हुए थे वहीं बेंगलुरु में हुई विपक्ष की बैठक में 38 दल शामिल हुए थे.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…