चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन टूट गया है. इसको लेकर बस ऐलान बाकी है. बताया जा रहा है कि जजपा चुनाव में 1 से 2 लोकसभा सीटों की मांग कर रही थी, लेकिन बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व और राज्य संगठन सभी 10 लोकसभा सीटों पर खुद ही चुनाव लड़ने के पक्ष में है. जानकारी के मुताबिक गठबंधन में टूट की यही वजह है.
वहीं, हरियाणा राजभवन में हलचल तेज है. बताया जा रहा है कि राजभवन में 1 हजार लोगों के लंच करने का इंतजाम किया गया है. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत पूरी कैबिनैट इस्तीफा दे सकती है. इसके बाद नए सिरे से शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है.
मालूम हो कि कल (सोमवार) शाम जजपा के राष्ट्रीय महासचिव और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंच चौटाला ने दिल्ली में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. हालांकि, इसके तुरंत बाद हरियाणा में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मंत्रियों और विधायकों की बैठक बुला ली. खबर है कि खट्टर कैबिनटे सामूहिक रूप से इस्तीफा देकर नये सिरे से सरकार का गठन कर सकती है.
बता दें कि कल शाम को हुई बैठक में बीजेपी के सभी मंत्रियों विधायकों के साथ ही सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक भी शामिल हुए थे. इसके बाद मुख्यमंत्री खट्टर ने मंगलवार यानी आज भी मंत्रियों और विधायकों की बैठक बुलाई है. बता दें कि इस पूरी सियासी गहमागमी के बीच हरियाणा राजभवन भी अलर्ट मोड पर है. बताया जा रहा है कि सरकार में शामिल किसी बड़े पद पर बैठे नेता का इस्तीफा हो सकता है. इसके बाद नए लोगों को सरकार में शामिल किया जाएगा.
उधर, जननायक जनता पार्टी ने भी अचानक पार्टी नेताओं और विधायकों की बैठक बुला ली है. बताया जा रहा है कि जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला वरिष्ठ नेताओं और विधायकों के साथ मौजूदा हालात पर चर्चा करेंगे. गौरतलब है कि हरियाणा में बीजेपी के आक्रमक रूख को देखे हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिल्ली में डेरा डाला हुआ है. कल नड्डा से मुलाकात के बाद अब उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने का वक्त मांगा है.
Haryana News: हरियाणा में BJP को बड़ा झटका, सांसद बृजेंद्र सिंह ने थामा कांग्रेस का हाथ
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…