लखनऊ. एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता आज़म खान की एक ऐसी तस्वीर और वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों एक दूसरे के हाथ में हाथ डाले खिलखिलाते नजर आ रहे हैं. दोनों की इस तस्वीर के कई मायने निकाले जा रहे हैं. दरअसल यूपी सरकार ने मंत्रीमंडल की पिछली बैठक में रामपुर वक्फ प्राधिकरण को लखनऊ वक्फ प्राधिकरण में मिला दिया है. जिसका मतलब है कि अलग से रामपुर वक्फ प्राधिकरण की कोई महत्ता नहीं रहेगी जिसे कभी सपा सरकार के समय आज़म खान के कहने पर बनाया गया था. ऐसे में आज़म खान के इस नए रूप को रामपुर वक्फ बोर्ड मे बदलाव की कोशिश भी कहा जा सकता है. इसके अलावा योगी सरकार संगठित अपराधों के लिए यूपीकोका जैसे कड़े कानून को भी लाने की तैयारी कर रही है और आजम खां पर कई ऐसे आरोप लगे हैं जो यूपीकोका की परिधि में आ सकते हैं.
इस वीडियो ने आम जनता के अलावा भाजपा को बुरी तरह हैरान कर दिया है जबकि सपाई इससे गदगद दिखाई पड़ रहे हैं. सीएम योगी और आज़म खान का इस दोस्ताने को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कहने लगे हैं कि सब के सब मिले हुए हैं. यूपी में जब योगी सरकार आई तो लगा कि अब आज़म खान की मुसीबतें बढ़ जाएंगी क्योंकि कांग्रेस और भाजपा के कई नेता आज़म खान की शिकायतें लेकर योगी के पास पहुंच चुके हैं और उनसे जुड़े कुछ मामलों में जांच भी हो रही है.
ऐसे में इस वीडियो के सामने आने से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. दोनों की ये तस्वीर विधानसभा सत्र से पहले की है. जो उन्होंने मीडिया के कहने पर खिंचवाई है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद से उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है. बता दें कि इससे पहले यूपी में सपा की सरकार थी जहां आज़म खान के पास कुल आठ मंत्रालय थे. सपा में आज़म की बात का खास वजन होता था. वहीं योगी और आज़म खान का एक दूसरे को लेकर तीखे बयान देना भी किसी से छिपा नहीं है.
सुन्नी-शिया वक्फ बोर्ड का विलय कर सकती है योगी सरकार, भड़के आजम खान
वफ्फ बोर्ड में हजारों-करोड़ों रुपये का घोटाला है, दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा सीएम योगी
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…