जर्मनी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हैम्बर्ग स्थित बूसेरियस समर स्कूल में मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. नोटबंदी, जीएसटी, मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को लेकर उन्होंने बीजेपी सरकार पर जोरदार निशाना साधा. वहीं बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो, तजिंदरपाल सिंह बग्गा औऱ मजिंदर एस सिरसा ने ट्वीट कर राहुल के आरोपों पर पलटवार किया.
नई दिल्लीः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को जर्मनी में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. हैम्बर्ग स्थित बूसेरियस समर स्कूल में स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए उन्होंने नोटबंदी, जीएसटी, मॉब लिंचिंग जैसे मामलों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली बीजेपी सरकार पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने जर्मनी में कहा कि भारत में बेरोजगारी के चलते मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं. नोटबंदी और जीएसटी ने कारोबारियों के कमर तोड़ दी जिनसे उन्हें अपने गांव वापस लौटना पड़ा. इससे लोग नाराज हैं, लिंचिंग के बारे में जो भी कुछ हम सुनते हैं वो इसी का परिणाम है. कांग्रेस अध्यक्ष के भारत से बाहर मोदी सरकार पर हमला बोलने के बाद बीजेपी नेता भी उन पर हमलावर हो गए हैं.
बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी ने अपने देश के खिलाफ विदेशों में बात कर भारत की छवि खराब की है. उन्होंने कहा कि विदेशी धरती पर राहुल द्वारा भारत के अपमान की मैं कड़ी निंदा करता हूं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने मॉब लिंचिंग को लेकर ट्वीट किया कि जैसे राहुल गांधी के पिता ने 1984 में सिखों की मॉब लिंचिंग कराई थी. वहीं मजिंदर एस. सिरसा ने इस मामले को लेकर लिखा कि जब रगों में मॉब लिंचिंग का खून हो तो राहुल गांधी ISIS को जायज ही ठहराएंगे.
वहीं पीएम मोदी से गले मिलने पर राहुल गांधी ने जर्मनी में कहा कि अहिंसा भारत का भारत दर्शन है और भारतीय होने का सार है. मेरे खिलाफ पीएम मोदी नफरत फैलाने वाली टिप्पणियां कर रहे हैं मैंने उनके प्रति प्रेम और स्नेह दिखाया. हालांकि पीएम मोदी को लगे लगाना मेरी ही पार्टी के कुछ लोगों मेरा विरोध किया.
“When the PrimeMinister was making Hateful remarks at me”!!!! What a joke and a BIG LIE?😡He hugged Hon’ble PM after his own speech•I am sure these foreign Universities invite RaGa for some ‘entertainment’•Absolutely outrageous&utterly callous remarks that is Untrue&Illogical
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) August 23, 2018
What gives RahulG the right, permission or worth to talk derogatory about India in Germany?Like he embarrasses himself with whatever he does or doesn’t IN India, he maligns his own country on Foreign Soil nonchalantly•Deeply anguished & condemn it strongly @BJP4India @AmitShah
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) August 23, 2018
जब रगों में #MobLynching का ख़ून हो तो ISIS को जायज़ ही ठहरायेंगें @RahulGandhi#RahulGandhiJustifiesISIS pic.twitter.com/kDTanDhIsX
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) August 23, 2018
Like Rajiv Gandhi ( Father of Mob Lynching ) did in 1984 by massacre of 10,000 Sikhs https://t.co/xe8aHWCc4Z
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) August 23, 2018
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन-जर्मनी के दौरे पर गए राहुल गांधी ने जर्मन मंत्री नील्स एन्नेन से मिलकर की केरल की बाढ़ और जीएसटी पर चर्चा
राफेल डील पर मोदी सरकार के खिलाफ राहुल गांधी की कांग्रेस का एक महीने का धरना-प्रदर्शन 25 अगस्त से