Inkhabar logo
Google News
दिल्ली में आप-कांग्रेस का सियासी गठजोड़ टूटा, रिजल्ट से चंद घंटे पहले पड़ी फूट

दिल्ली में आप-कांग्रेस का सियासी गठजोड़ टूटा, रिजल्ट से चंद घंटे पहले पड़ी फूट

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की वोटिंग का नतीजा और इंडिया गठबंधन का भविष्य भले जो हो, लेकिन दिल्ली में आप एवं कांग्रेस के रिश्ते में दरार पैदा हो गई है। कांग्रेस की दिल्ली इकाई आप सरकार से जुड़े विषयों पर अब चप नहीं रहेगी, बीजेपी के साथ आप पर भी हमलावर रहेगी। इसके साथ ही फरवरी 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी यह दरार बरकरार रहने के संकेत हैं।

आप के गलत फैसलों का विरोध करेंगे

मीडिया से बातचीत में प्रदेश इकाई अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन भी लोकसभा चुनाव के लिए ही बना था और दिल्ली में आप-कांग्रेस का सियायी रिश्ता भी मात्र इसी चुनाव के लिए किया गया था। अब दोनों के बीच कोई समझौता नहीं रहा है। कांग्रेस पूरी तरह से स्वतंत्र है। ऐसे में निश्चित तौर पर हम जनहित के विषयों पर बीजेपी के साथ साथ आप को भी सवालों के घेरे में लेंगे और बुलन्द तरीके से आप के गलत फैसलों का विरोध करेंगे।

विधानसभा चुनाव के सवाल में पूछे जाने पर यादव ने बताया कि भविष्य के फैसले को लेकर अभी कुछ साफ तौर पर कह पाना मुश्किल है।। हालांकि प्रबल संभावना यही है कि विधानसभा चुनाव आप-कांग्रेस अलग अलग अपने दम पर लडेंगी। उन्होंने इस बात को भी मान लिया है कि लोकसभा चुनाव में आप से बेहतर चुनाव कांग्रेस प्रत्याशियों ने लड़ा। चुनाव परिणाम में भी बीजेपी उम्मीदवारों के साथ उनकी लड़ाई कहीं ज्यादा करीब रह सकती है।

Tags

'delhi congress'Congress ends allianceCongress ends alliance with AAPDelhi Newsdevendra yadavends alliance with AAP in DelhiinkhabarLok Sabha Election Countingnew-delhi-city--election
विज्ञापन