Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Policeman Kissing Video: लॉकडाउन तोड़ने वाली लड़कियों को जुर्माने का डर दिखाकर मांगता था किस, पुलिसकर्मी सस्पेंड

Policeman Kissing Video: लॉकडाउन तोड़ने वाली लड़कियों को जुर्माने का डर दिखाकर मांगता था किस, पुलिसकर्मी सस्पेंड

Policeman Kissing Video: पेरू में एक पुलिस अधिकारी ने कोविड कर्फ्यू के दौरान कोविड कर्फ्यू का उल्लघंन करने पर उसने एक औरत के साथ किस कर दिया. ये फुटेज कैमरे में कैद हो गई. उन दृश्यों को टीवी पर साझा कर दिया गया

Advertisement
  • February 19, 2021 3:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली/ पुलिसकर्मी जिसका काम ही जनता की मदद करना है और जनता को डर से बचाना है. लेकिन पेरू में कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. पेरू में एक पुलिस अधिकारी ने कोविड कर्फ्यू के दौरान कोविड कर्फ्यू का उल्लघंन करने पर उसने एक औरत के साथ किस कर दिया. ये फुटेज कैमरे में कैद हो गई. उन दृश्यों को टीवी पर साझा कर दिया गया. हालांकि पुलिस अब इसकी जांच कर रही है. कैमरा फुटेज मे पुलिस अधिकारी ने महिला से संपर्क किया. और उससे विवरणों को लेने और नियमों को तोड़ने के लिए उसे बुक करने के लिए विवरण किया. लेकिन फिर ऐसा लगता है कि वह अपने मन को बदलने के लिए राजी है, क्योंकि वह उसके साथ किस  कर रहा है.

Foreign Diplomat Visit Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में विदेशी राजनयिकों का दौरा, हुआ पारंपररिक स्वागत

बता दें कि युवती सामाजिक भेद नियमों का अनादर करती है और वह इसकी अनुमति देती है. फिर पुलिस अधिकारी अपना मास्क हताता है और उस युवती को एक किस करता है. अधिकारी का  नाम सामने नहीं आया है. रोड्रिगेज के अनुसार, इससे पहले कोई परेशानी नहीं हुई है. हालांकि यह कार्रवाई अपने आप में एक बहुत ही गंभीर है और इसीलिए उस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.

Vijay Rupani Tested Covid Postive: मुख्यमंत्री विजय रुपाणी कोरोना पॉजिटिव, कल रैली के दौरान हुए थे बेहोश

Tags

Advertisement