नई दिल्ली। जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर पुलिस ने हनुमान जयंती पर निकाले गई शोभायात्रा की अनुमति नहीं लेने की बात कही है. अब खबर सामने आ रही है कि पुलिस शोभा यात्रा का आयोजन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने के मूड में है.
मामले की जांच कर रही पुलिस को अब जानकारी मिली है कि हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी और न ही ऐसी किसी यात्रा के बारे में पुलिस को सूचित किया गया था. अब इस मामले में जुलूस निकालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात पुलिस ने कही है.
बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और साजिश जैसे आरोप में मामला दर्ज कर लिया है. जुलूस निकालने वाले लोगों का कहना है कि पीछे से पथराव किया गया, जबकि दूसरे पक्ष का दावा है कि जुलूस की आड़ में उनके धार्मिक स्थल में घुसने का प्रयास किया गया.
बता दें हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने मामले में चल रही जांच की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की जांच के लिए अब पुलिस की ओर से कुल 14 टीमें गठित की गई हैं. इसके साथ ही कुल 23 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से कुल 8 आरोपियों पर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके साथ ही इनमें 2 नाबालिग भी शामिल हैं. इसके अलावा अब तक 100 बदमाशों की पहचान की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें
जहांगीरपुरी हिंसा आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर भीड़ ने किया पथराव
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…