Advertisement

पुलिस ने बदमाशों को सिखाया सबक, गैंगवार के आरोप में सिर मुंडवा सड़क पर घुमाया

जयपुर: दो दिन पहले राजस्थान के जोधपुर में “माता का थान” थाना इलाके में पुलिस ने गैंगवार और फायरिंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. खबर है कि, पुलिसकर्मियों ने दोनों आरोपियों के सिर मुंडवा दिए और उनके जुलूस को सड़क के बीच में ले गए, हालांकि पुलिस का आश्वासन है कि वे उन्हें […]

Advertisement
पुलिस ने बदमाशों को सिखाया सबक, गैंगवार के आरोप में सिर मुंडवा सड़क पर घुमाया
  • December 16, 2022 10:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर: दो दिन पहले राजस्थान के जोधपुर में “माता का थान” थाना इलाके में पुलिस ने गैंगवार और फायरिंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था. खबर है कि, पुलिसकर्मियों ने दोनों आरोपियों के सिर मुंडवा दिए और उनके जुलूस को सड़क के बीच में ले गए, हालांकि पुलिस का आश्वासन है कि वे उन्हें उसी स्थिति में ले गए हैं जिसमें उन्हें गिरफ्तार किया गया था. जोधपुर के “माता का थान” थाना क्षेत्र में आज दोपहर पुलिस ने सिर मुंडवाने और मौका मुआयना करने की आड़ में दो बदमाशों का काफिला निकाला है और लोगों ने पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे भी लगाएं है.

 

फायरिंग और उत्पात का आरोप

दरअसल, 2 दिन पहले इन बदमाशों ने इस इलाके में काफी उत्पात मचाया था और पूरे इलाके में आक्रोश फैल जाने के बाद फायरिंग शुरू कर दी थी. हादसे के बाद सड़क पर टायर डालकर लोगों ने विरोध जताया। इस दौरान पुलिस ने लोगों से वादा किया था कि वह जल्द से जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करेगी। आज पुलिस ने न सिर्फ अपना वादा पूरा किया बल्कि दो अपराधियों राकेश और मालाराम को गिरफ्तार कर कुछ ऐसा सबक सिखाया कि अन्य अपराधी भी इससे सबक लेने को मजबूर होंगे.

 

ये था मामला

 

जोधपुर के “माता का थान” थाना क्षेत्र में 14 दिसंबर की सुबह उत्पात का मामला सामने आया था. सुबह बोलेरो सवार अपराधियों ने ट्रोले से उनका पीछा किया और पहले स्कॉर्पियो सवार युवक पर हमला किया और फिर युवक को गोली मार दी. अपराधियों ने दिनदहाड़े स्कॉर्पियो को ट्रोले से टक्कर मार दी और जमकर हंगामा किया। सरेआम इस वारदात के बाद दहशत में आए व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया और आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

 

जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए तीन में से दो अपराधियों को गिरफ्तार कर थाना क्षेत्र में जुलूस निकाला. लोगों ने जिंदाबाद पुलिस के नारे लगाए और बदमाशों से पूछा कि अब उन्हें कैसा लग रहा है। तुम्हें शर्म आनी चाहिए, जिसके बाद बदमाशों के सिर शर्म से झुक गए।

बजरी के लिए गैंगवार

पुलिस ने बताया कि फिटकासनी के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर सागर विश्नो बजरी को लेकर ओमाराम से काफी समय से विवाद चल रहा था। इसी सिलसिले में मौका देखकर 14 दिसंबर को ओमाराम पर सागर के साथियों ने हमला कर दिया था। इस गैंगवार में गोली लगने से ओमराम ज़ख़्मी हो गया, लेकिन बताया जा रहा कि अब उसकी हालत में अब सुधार है। खबर है कि इस घटना का मास्टरमाइंड सागर विश्नोई फरार है।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Advertisement