भारत में पहली बार आयोजित हो रहे ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट (GES) में मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी व सलाहकार इवांका ट्रंप हैदराबाद पहुंची हैं. उनके लिए हैदराबाद के फलकनुमा पैलेस होटल में शाही डिनर का आयोजन किया इस दौरान पैलेस में बम की खबर से पुलिस में हड़कंप मच गया.
हैदराबादः हैदराबाद में चल रहे तीन दिवसीय ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट (GES) में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी व सलाहकार इवांका ट्रंप हिस्सा लेने पहुंची हैं इवांका के लिए हैदराबाद के ही फलकनुमा पैलेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शानदार रात्रि भोज का आयोजन किया गया था. इवांका की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कड़ी सुरक्षा के बीच फलकनुमा पैलेस में बम की खबर आने से पुलिस के होश उड़ गए. DGP कंट्रोल रूम को बम की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और फलकनुमा पैलेस में तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
जिस समय पुलिस को फलकनुमा पैलेस में बम की खबर मिली उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व इवांका ट्रंप सांस्कृतिक कार्यक्रम देख रहे थे. हालांकि पुलिस ने बम की जामकारी इवांका की सुरक्षा में तैनात अमेरिका के सीक्रेट सर्विस एजेंसी व पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप को इसलिए नहीं दी क्योंकि इससे वहां हड़कंप मच सकता था. पुलिस ने बम की तलाश शुरू कर दी. सीनियर अधिकारियों की देखरेख में पूरा तलाशी अभियान चला.
हालांकि बम की यह कॉल एक अफवाह यानी हॉक्स कॉल साबित हुई. तलाशी अभियान के बाद भी पुलिस के हाथों कुछ नहीं लगा. इसके बाद पुलिस ने इस बात की जानकारी SPG और अमेरिका के सिक्रेट सर्विस एजेंसी को दी. दोनों एजेंसियों ने हैदराबाद पुलिस के साहस की सराहना की. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस हॉक्स कॉलर को पकड़ने की कोशिश कर रही है. बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी व सलाहकार इवांका ट्रंप ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट में हिस्सा लेने के लिए भारत आई हुईं हैं.
यह भी पढ़ें- GES 2017: ग्लोबल समिट में बोलीं इवांका ट्रंप- महिलाओं से जुड़े हर मामले पर गंभीरता से सोचने की जरूरत
यह भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव: सोमनाथ मंदिर पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी