नई दिल्ली: साक्षी हत्याकांड मामले में पुलिस साहिल को उसी जगह लेकर पहुंची है जहां उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया था. इतना ही नहीं पुलिस ने उसी गली में क्राइम सीन को रीक्रिएट किया है. बता दें आज सुबह 4 बजे पुलिस ने इस भयानक क्राइम सीन को दोहराया है.
साहिल की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में अब पुलिस अपनी जांच कर रही है. इसी के चलते पुलिस ने साहिल से भी पूछताछ कर कई बातों का खुलासा किया है. साक्षी मर्डर केस में आरोपी साहिल द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला चाकू बरामद नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि साहिल ने यह चाकू तकरीबन 15 दिन पहले उत्तराखंड के हरिद्वार से खरीदा था। फिर साहिल ने हत्या को अंजाम देने के बाद चाकू रिठाला मेट्रो स्टेशन के नजदीक फेंक दिया था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कल मंगलवार (30 मई) को खुलासा किया कि साहिल ने 2 दिन पहले हत्या का प्लान तब बनाया जब साक्षी ने अपने दोस्तों के सामने उसे तगड़ी फटकार लगाई थी। वहीं इस मामले में जांच कर रही पुलिस के एक और अधिकारी ने बताया कि साहिल का कहना है कि उसने ये चाकू हरिद्वार से खरीदा था, लेकिन जांच टीम को गुमराह करने के लिए वह बार-बार अपना बयान बदल रहा है।
दरअसल पुलिस के मुताबिक सनकी साहिल ने घटना से कुछ दिन पहले ही चाकू खरीदा था, इसलिए यह अंदाजा लगाया जा सकता कि वह पहले से ही उसे मारने की साजिश रच रहा था। कभी-कभी साहिल कह रहा है कि साक्षी उसको अनदेखा कर रही थी, जिससे वह गुस्से में आगबबूला हो गया। इतना ही नहीं साहिल को यह भी शक था कि साक्षी अपने पूर्व प्रेमी के साथ संपर्क में भी थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी को यहां दिल्ली की एक कोर्ट में पेश किया गया और आदेश के बाद उसे 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, साहिल ने साक्षी की हत्या इसलिए की क्योंकि उसने अपने पूर्व प्रेमी प्रेमी से मिलना शुरू कर दिया था। जानकारी के मुताबिक साक्षी ने साहिल को शनिवार को उससे दूर रहने की चेतावनी दी। जब साक्षी ने साहिल से रिश्ता खत्म करने की बात की उस समय वह अपनी एक दोस्त और उसके बॉयफ्रेंड के साथ थी। पुलिस ने खुलासा किया कि साक्षी की दोस्त के बॉयफ्रेंड ने भी साक्षी के नजदीक आने पर साहिल को पीटने की धमकी दी थी।
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…