कमलनाथ के छिंदवाड़ा स्थित घर पर पहुंची पुलिस, इस मामले में पूर्व सीएम से होगी पूछताछ

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के छिंदवाड़ा के शिकारपुर स्थित घर पर आज यानी 15 अप्रैल को पुलिस की टीम पूछताछ के लिए पहुंची है. कमलनाथ के पीए आर के मिगलानी पर भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ वीडियो जारी करने के लिए 20 लाख रुपये की डील करने का आरोप है. इसी सिलसिले में […]

Advertisement
कमलनाथ के छिंदवाड़ा स्थित घर पर पहुंची पुलिस, इस मामले में पूर्व सीएम से होगी पूछताछ

Deonandan Mandal

  • April 15, 2024 3:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के छिंदवाड़ा के शिकारपुर स्थित घर पर आज यानी 15 अप्रैल को पुलिस की टीम पूछताछ के लिए पहुंची है. कमलनाथ के पीए आर के मिगलानी पर भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ वीडियो जारी करने के लिए 20 लाख रुपये की डील करने का आरोप है. इसी सिलसिले में पुलिस पूर्व सीएम के घर पूछताछ करने के लिए पहुंची है।

तीन थाने की संयुक्त टीम 8 गाड़ियों से पूर्व सीएम कमलनाथ के शिकारपुर कमल कुंज आवास पर पहुंची है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है. आपको बता दें कि छिंदवाड़ा सीट से भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू की शिकायत पर पूर्व सीएम कमलनाथ के घर पर पुलिस पहुंची है।

भाजपा उम्मीदवार ने लगाया ये आरोप

भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू का आरोप है कि पूर्व सीएम कमलनाथ के पीए आर के मिगलानी ने मेरा आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने के लिए पत्रकारों को बीस लाख रुपये का प्रलोभन दिया था. भाजपा उम्मीदवार विवेक बंटी साहू ने बीस लाख रुपये की बातचीत का एक वीडियो भी जारी किया है. इसी मामले में पुलिस अब कमलनाथ के शिकारपुर स्थित घर भी पहुंची है।

यह भी पढ़ें-

 Israel-Iran Row: इजरायल-ईरान जंग में अमेरिका ने दिया दखल, ईरानी ड्रोन्स को किया नेस्तनाबूद

Advertisement