Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बाबा वीरेंद्र दीक्षित के आश्रम में मिला खुफिया तहखाना, 6 और लड़कियां हुईं आजाद

बाबा वीरेंद्र दीक्षित के आश्रम में मिला खुफिया तहखाना, 6 और लड़कियां हुईं आजाद

दिल्ली में 'आध्यात्मिक विश्वलिद्यालय' के नाम पर फर्जी आश्रम चलाने वाले आरोपी बाबा वीरेंद्र दीक्षित के यूपी और दिल्ली के आश्रमों में बीते शनिवार '23 दिसंबर' को पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने बाबा की चुंगल में फंसी और 6 लड़कियों को वहां से आजाद कराया. छापेमारी के दौरान पुलिस को आश्रम में खुफिया तहखाने भी मिले हैं जिनकी जांच करने में पुलिस जुट गई है.

Advertisement
  • December 24, 2017 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली में ‘आध्यात्मिक विश्वलिद्यालय’ के नाम पर फर्जी आश्रम चलाने वाले आरोपी बाबा वीरेंद्र दीक्षित के यूपी के फर्रुखाबाद में स्थित आश्रम में बीते शनिवार को पुलिस ने छापेमारी की. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आश्रम में बंधक बनी 1 और लड़की को आजाद कराया है. छापेमारी के दौरान पुलिस को आश्रम में बने तहखाने भी मिले हैं. जिसकी जांच करने में पुलिस जुट गई है. माना जा रहा है कि इन तहखानों से पुलिस को काफी अहम सबूत हासिल हो सकते हैं. वहीं शनिवार को ही पुलिस ने दिल्ली के एक इलाके द्वारका में स्थित बाबा के आश्रम से पांच लड़कियों को आजाद किया गया है.

वहीं, बीते गुरुवार और शुक्रवार में भी पुलिस ने दिल्ली के उत्तम नगर से बंधक बनी हुई करीब 70 लड़कियों को छुड़ाया है. इसके साथ शुक्रवार को ही राजस्थान के माउंट अबू और बाबा के दूसरे आश्रमों से करीब 65 लड़कियों को आजाद कराया गया. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, पुलिस फर्जी बाबा के 5 आश्रमों से करीब 150 नाबालिग लड़कियां और महिलाओं को आजादी मिली है. हैरानी वाली बात तो यह है कि बाबा के आश्रम से 40 नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया जा चुका है. हालांकि, बाबा वीरेंद्र अभी फरार है. हाई कोर्ट ने पुलिस से बाबा को 4 जनवरी तक पेश होने का आदेश दिया है.

आपको बता दे कि बाबा वीरेंद्र देव पर आरोप है कि उसके आश्रमों में लड़कियों को बंधक बनाकर उनके साथ गलत काम कराए जाते हैं. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद ने बताया कि एक 13 साल की पीड़िता ने उनसे कहा था कि बाबा ने कई बार उसका रेप किया है. शिकायत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने बाबा के कई आश्रमों में छापेमारी की, जहां से कई तरह के कई इंजेक्शन, दवाइयां और नशीले पदार्थ बरामद किए गए. वहीं वीरेंद्र दीक्षित के पूर्व सेवादार गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि सेक्स एडिक्ट बाबा वीरेंद्र बेहद ही रंगीन मिजाज शख्स है. वह आश्रम में रहने वाली 18 से 28 साल तक की लड़कियों से निर्वस्त्र होकर मसाज करवाता था.

दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के बाद बाबा के कथित ‘आध्यात्मिक विश्वलिद्यालय’ पर छापेमारी के निर्देश दिए थे. इस मामले में वकील नंदिता राव ने हाई कोर्ट की बेंच के सामने कई खुलासे किए. नंदिता राव ने बताया था कि आश्रम में काफी संख्या में लड़किया ऐसी थीं जिनकी हालत जानवरों जैसी कर दी गई थी. उन लड़कियों के पास कोई भी प्राइवेसी नहीं थी. सोने और नहाने के समय भी उन पर कड़ी निगरानी रहती थी. उन्हें एक छोटे से कमरे में रखा जाता था. हाई कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल पुलिस बाबा की तलाश कर रही है.

सलाखें: लड़कियों पर काला जादू करता था बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित!

बाबा वीरेंद्र देव के आश्रम में मिली किताब में लिखा- बाप के साथ सो जाओ, गंदे सपने नहीं आएंगे

Tags

Advertisement