Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IPL: आईपीएल खिलाड़ी के साथ पुलिस की बदसलूकी, मारा ऐसा मुक्का कि ,…

IPL: आईपीएल खिलाड़ी के साथ पुलिस की बदसलूकी, मारा ऐसा मुक्का कि ,…

Police-officer-beating नई दिल्ली. police-officer-beating विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज विकास टोकस के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. विकास के साथ एक पुलिसकर्मी ने बदतमीजी, मारपीट की जिसपर उन्होंने दिल्ली पुलिस हेडक़्वार्टर को एक मेल भेजा है और इस मामलें पर तुरंत कार्रवाई की मांग की […]

Advertisement
IPL: आईपीएल खिलाड़ी के साथ पुलिस की बदसलूकी, मारा ऐसा मुक्का कि ,…
  • January 28, 2022 8:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Police-officer-beating

नई दिल्ली. police-officer-beating विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज विकास टोकस के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. विकास के साथ एक पुलिसकर्मी ने बदतमीजी, मारपीट की जिसपर उन्होंने दिल्ली पुलिस हेडक़्वार्टर को एक मेल भेजा है और इस मामलें पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि 26 जनवरी को उनके साथ एक भीकाजी पुलिस थाने में पुलिसकर्मी ने मारपीट की, यहां तक पुलिसकर्मी ने उन्हें मुक्का मारा, जिसके चलते उनकी आँख की रौशनी जाने से बाल-बाल बची है. उन्हें इस मारपीट के चलते गंभीर रूप से मानसिक परेशानी हो रही है और उन्होंने निवेदन किया कि दिल्ली पुलिस इस मामलें पर तुरंत कोई सख्त एक्शन लें.

घरेलू स्तर पर दिल्ली के लिए खेलते हैं विकास

विकास टोकस ने इस घटना का एक फोटो भी दिल्ली पुलिस हेडक़्वार्टर को भेजा है, साथ ही दिल्ली पुलिस के इस व्यवहार को गलत बताया है. उन्हीने कहा कि देशभर में लोग खिलाडियों को सम्मान दे रहे है, लेकिन दिल्ली पुलिस खिलाडियों से ऐसे पेश आ रही हैं. बता दें तेज गेंदबाज विकास टोकस को साल 2016 में RCB टीम में 10 लाख की बोली पर शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें गेम में खेलना का मौका नहीं मिला था. विकास घरेलू स्तर पर दिल्ली, नार्थ और रेलवे के लिए खेलते हैं. उन्होंने अबतक 15 फर्स्ट क्लास और 17 टी20 मैच खेले हैं

Lata Mangeshkar Health Update: सुर कोकिला की हालत नाजुक, डॉक्टर ने कहा दुआ की ज़रूरत

Advertisement