नई दिल्ली: प्रधानमंत्री के 9 जून यानि आज रविवार को देर शाम 7.45 बजे राष्ट्रपति भवन में पीएम पद शपथ की शपथ लेंगे. इस समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन के सुरक्षा सैनिक बलों कि पांच कंपनियां,ड्रोन एनसजी कमांडो तैनात रहेंगे। लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री […]
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री के 9 जून यानि आज रविवार को देर शाम 7.45 बजे राष्ट्रपति भवन में पीएम पद शपथ की शपथ लेंगे. इस समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन के सुरक्षा सैनिक बलों कि पांच कंपनियां,ड्रोन एनसजी कमांडो तैनात रहेंगे।
लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने के बाद नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ देर शाम लेंगे. लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने वालों में वह देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद दूसरे राजनेता होंगे. नरेंद्र मोदी पीएम पद की शपथ लेने से सुबह के टाइम राजघाट पहुंच कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. और वह वॉर मेमोरियल भी जाएंगे. इस दौरान मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. किसी भी तरह के समस्या से बचाया जा सके.
दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया है कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान दोपहर दो बजे से रात 11 बजे रात तक राष्ट्रपति भवन के आसपास महत्वपूर्ण यातायात व्यवस्था लागू रहेगी. दिल्ली में इन जगहों पर डायवर्जन रहेगा. दिल्ली गेट,रामचरण अग्रवाल चौक, शांति वन क्रासिंग, गीता कॉलोनी फ्लाईओवर, वाई-पॉइंट सलीमगढ़, सुभाष पार्क टी पॉइंट. पुलिस ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वो एडवाइजरी का अवश्य पालन करें. उनके लिए अच्छा रहेगा कि घर से निकलने से पहले एडवाइजरी को याद से पढ़ लें.
यातायात निर्देशिका
शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर, 09.06.2024 को दोपहर 2:00 बजे से रात 11:00 बजे तक राष्ट्रपति भवन के आसपास विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी। कृपया निर्देशिका का पालन करें।#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/G15Pvc6NC7
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) June 8, 2024
दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को मद्दे नज़र में रखते हुए रविवार को दोपहर तीन बजे से रात 11 बजे तक हवाई क्षेत्र पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. ये प्रतिबंध अनुसूचित ऑपरेटर की निर्धारित उड़ानों पर लागू नहीं होंगे. भारतीय सीमा सुरक्षा बल और सेना, वायुसेना के हेलीकॉप्टर संचालन पर भी प्रतिबंध का कोई असर नहीं होगा. सरकारी विमान और हेलीकॉप्टर इस समय के बीच राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ उड़ान भर सकते हैं. गैर-निर्धारित उड़ाने भरने या उतरने की अनुमति नहीं होगी.
साल 2014 और 2019 की तरह इस बार केंद्र में BJP की नहीं बल्कि एनडीए गठबंधन की सरकार बन रही है. पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी गठबंधन सरकार का नेतृत्व करेंगे. शपथ ग्रहण से पहले राजनाथ सिंह और अमित शाह के अलावा पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी और सहयोगी दलों के बीच मंत्रिपरिषद में हिस्सेदारी को अंतिम रूप दे चुके हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की गठबंधन सरकार में प्रतिनिधित्व को लेकर टीडीपी प्रमुख एन.चंद्रबाबू नायडू, जेडीयू प्रमुख और बिहार के सीएम नीतीश कुमार और महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे समेत अन्य सहयोगी दलों से बातचीत भी हुई है.
Also read…..
शपथ ग्रहण के लिए संभावित मंत्रियों को जाने लगा फोन, जानें कौन-कौन हैं शामिल