Advertisement

मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने में पुलिस का हाथ, सीबीआई चार्जशीट में बड़ा खुलासा

इंफाल/नई दिल्ली: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले साल हुई हिंसा के दौरान कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया गया था. मई महीने में हुई इस घटना का वीडियो जुलाई में वायरल हुआ था. जिसके बाद पूरे देश में हंगामा खड़ा हो गया था. अब इस मामले को लेकर सीबीआई ने अपनी चार्जशीट […]

Advertisement
मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने में पुलिस का हाथ, सीबीआई चार्जशीट में बड़ा खुलासा
  • April 30, 2024 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

इंफाल/नई दिल्ली: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले साल हुई हिंसा के दौरान कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया गया था. मई महीने में हुई इस घटना का वीडियो जुलाई में वायरल हुआ था. जिसके बाद पूरे देश में हंगामा खड़ा हो गया था. अब इस मामले को लेकर सीबीआई ने अपनी चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में दावा किया गया है कि मणिपुर पुलिस के अधिकारी ही इन महिलाओं को मैतेई भीड़ के बीच लेकर पहुंचे थे.

भीड़ ने कराई थी निर्वस्त्र परेड

सीबीआई की चार्जशीट में कहा गया है कि इन महिलाओं ने पुलिस अधिकारियों की गाड़ी में शरण मांगी थी. लेकिन पुलिस ने इन महिलाओं को 1000 मैतेई प्रदर्शनकारियों की भीड़ के बीच छोड़ दिया. इसके बाद भीड़ ने महिलाओं की निर्वस्त्र परेड कराई और फिर उनका यौन शोषण भी किया. बता दें कि इन महिलाओं में एक कारगिल की जंग लड़ चुके सैनिक की पत्नी भी थीं.

पुलिस ने नहीं की कोई मदद

चार्जशीट की जानकारी देते हुए सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि महिलाओं ने पुलिस से सुरक्षित स्थान तक पहुंचाने के लिए मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस वालों ने कोई मदद नहीं की. पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं से कहा कि उनके पास गाड़ी की चाबी नहीं है, इसी वजह से वे लोग कोई सहायता नहीं कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-

मणिपुर में फिर हिंसा, उग्रवादी हमले में CRPF के दो जवान शहीद

CAA: मणिपुर, नगालैंड समेत पूर्वोत्तर के इन राज्यों में नहीं लागू होगा सीएए, जानें वजह

Advertisement