AAP Vs Chief secretary Live Updates: कोर्ट ने दोनों आप विधायकों को सुनाई एक दिन कैद की सजा

आम आदमी पार्टी के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की कथित पिटाई पर सियासत गरमाती जा रही है. पुलिस ने देर रात आप विधायक प्रकाश जरवाल को गिरफ्तारऔर जामिया नगर से विधायक अमानतुल्लाह खान को भी गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां दोनों को एक दिन कैद की सजा सुनाई गई. जबकि इससे पहले केजरीवाल के मुख्य सलाहकार वी के जैन को भी हिरासत में ले लिया गया है.

Advertisement
AAP Vs Chief secretary Live Updates: कोर्ट ने दोनों आप विधायकों को सुनाई एक दिन कैद की सजा

Aanchal Pandey

  • February 21, 2018 10:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की कथित पिटाई का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. कोर्ट ने आप विधायक प्रकाश जरवाल और अमानतुल्ला खान को एक दिन जेल की सजा सुनाई है.  इससे पहले पुलिस ने केजरीवाल के मुख्यसलाहकार वी के जैन को हिरासत में लिया था वहीं बीती रात दिल्ली पुलिस ने आप विधायक प्रकाश जरवाल को गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस का कहना है किजो आप विधायक गिरफ्तार हुए हैं, उनसे आमने सामने बैठकर पूछताछ करनी है. 

वहीं बचाव पक्ष का कहना है कि जो विधायक उस मीटिंग में थे उनकी लिस्ट है, सभी जांच में सहयोग करने को तैयार हैं. कोई भी अंडर ग्राउंड नहीं हुआ है.  उन्होंने कहा कि चीफ सेक्रेटरी महज 7 मिनट 10 सेंकंड के लिए अंदर रुके थे. बता दें कि कोर्ट ने पुलिस रिमांड देने से मना दिया था. दोनों विधायकों की रिहाई पर सुनवाई आधे घंटे बाद होगी.

जरवाल को पुलिस ने उनके देवली स्थित घर से हिरासत में लिया और सूत्रों के मुताबिक बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि सीएम आवास में आप विधायक अमानतुल्लाह खान और दूसरे लोगों ने मिलकर उन्हें प्रताड़ित किया.

अंशु प्रकाश की शिकायत के बाद पुलिस ने ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. एफआईआर के मुताबिक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ 120 बी(आपराधिक साजिश) 186(सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालना), 323(प्रताड़ित करना) के अलावा 352, 504, 506(बी), 120(बी), 34 और 353 (सरकारी अधिकारी को प्रताड़ित करना) संबंधी धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.

इसी बीच पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वी के जैन को हिरासत में ले लिया है. हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है, पुलिस का कहना है कि उनसे पूछताछ का मकसद घटना का सीक्वेंस जानना था.

बता दें कि वी के जैन ही वो शख्स हैं जिन्होंने मुख्य सचिव अंशु जैन को केजरीवाल के घर मीटिंग के लिए बुलाया था. पुलिस का कहना है कि वीके जैन से पूछताछ की जाएगी, पुलिस जानना चाहती है कि आखिरकार उस रात क्या हुआ था. साथ ही उस वक्त विधायकों का व्यवहार क्या था. हालांकि अभी पुलिस ने जैन की गिरफ्तारी या हिरासत में लेने की बात को नकारा है.

क्या है पूरा मामला?
दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी(आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान और एक अन्य विधायक ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने उनके सरकारी आवास में उनसे मारपीट की. प्रकाश ने मंगलवार को पुलिस शिकायत में कहा, ‘विधायक अमानातुल्लाह खान और मेरी बाई तरफ खड़ा विधायक/व्यक्ति, जिसकी पहचान मैं कर सकता हूं, ने मेरी तरफ से बिना किसी उकसावे के मुझे पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने मुझे मेरे सिर और कनपटी पर कई बार मारा.’

यह भी पढ़ें- PNB Fraud Case: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- घोटाले के लिए प्रबंधन और ऑडिटर्स जिम्मेदार

अंशु प्रकाश से पहले तीन बार आप सरकार की नौकरशाहों से हो चुकी है भिडंत

 

Tags

Advertisement