Police Constable Kidnapped Gurugram: गुरुग्राम में एक पुलिस हेड कांस्टेबल का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया है. अपराधियों के इस कारनामें से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है. गुरुग्राम पुलिस की चार टीमें इस केस की जांच पड़ताल में जुटी है. गुरुग्राम सिविल लाइन में तैनात पुलिस हेड कांस्टेबल मदन का छह-सात अपराधियों ने अगवा कर लिया.
गुरुग्राम. अपराध का ग्राफ पूरे देश में एक बार फिर बढ़ने लगा है. अपराधियों की हिम्मत इतनी बढ़ चुकी है कि वो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में अपने कारनामों को बड़ी आसानी से अंजाम दे रहे है. हालिया मामला गुरुग्राम की है. जहां अपराधियों ने एक पुलिस कांस्टेबल का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया. घटना गुरुवार दिन की है. गुरुग्राम के राजीव नगर में अपराधियों ने बेखौफ पुलिस कॉस्टेबल को किडनैप कर लिया.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर-14 के राजीव नगर में छह से सात की संख्या में आए अपराधियों ने पुलिस कॉस्टेबल को अगवा कर लिया. स्थानीय लोगों के अनुसार अपराधी टाटा सफारी से आए और अपने साथ पुलिस कांस्टेबल मदन का अपहरण कर लिया. मदन इस समय पुलिस लाइन में तैनात हैं. उनके अपहरण की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. लोगों का कहना है कि जब एक पुलिस अधिकारी ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या होगा?
मदन की तलाश के लिए पुलिस चार टीमों में बंट कर गहन जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस उपायुक्त शमेशर सिंह स्वयं इस केस को हैंडल कर रहे हैं. फिलहाल इस मामले में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन पुलिस पूरी सक्रियता के साथ मामले की जांच में जुटी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अपहरणकर्ता गुरुग्राम में रिजस्टर्ड गाड़ी से आए थे. पुलिस प्रशासन की ओर से जांच पड़ताल तेज की जा चुकी है. पुलिस इस केस में जाति दुश्मनी के एंगल से भी जांच कर रही है. बता दें कि देश में कई घटनाएं ऐसी होती है जिसमें पारिवरिक विवादों के कारण लोगों को अगवा कर लिया जाता है.
पत्रकार से भिड़े हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, कहा- मीडिया को तमीज नहीं है