कांग्रेस के ‘सुरक्षा चूक’ आरोपों पर पुलिस की सफाई- ‘यात्रा बंद करने की नहीं दी गई जानकारी’

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा इस समय आने अंतिम चरण में हैं जहां आज (27 जनवरी) को भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर के बनिहाल से शुरू हुई है. इस बीच सियासत भी गरमा गई है. दरअसल कांग्रेस की यात्रा को जम्मू कश्मीर के बनिहाल में रोका गया. कांग्रेस […]

Advertisement
कांग्रेस के ‘सुरक्षा चूक’ आरोपों पर पुलिस की सफाई- ‘यात्रा बंद करने की नहीं दी गई जानकारी’

Riya Kumari

  • January 27, 2023 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा इस समय आने अंतिम चरण में हैं जहां आज (27 जनवरी) को भारत जोड़ो यात्रा जम्मू कश्मीर के बनिहाल से शुरू हुई है. इस बीच सियासत भी गरमा गई है. दरअसल कांग्रेस की यात्रा को जम्मू कश्मीर के बनिहाल में रोका गया. कांग्रेस का आरोप है कि सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है, इस वजह से यात्रा को रोकना पड़ा.

‘नहीं हुई कोई चूक’ – जम्मू पुलिस

अब जम्मू कश्मीर पुलिस ने पूरे मामले को लेकर बयान जारी कर दिया है. पुलिस के अनुसार यात्रा शुरू होने से पहले पुलिस को भीड़ या भारी संख्या में आने वाले लोगों के बारे में किसी भी तरह की सूचना नहीं दी गई थी. इसके अलावा पुलिस के अनुसार ‘यात्रा में जरा-सी चूक नहीं हुई है.’ जम्मू कश्मीर पुलिस ने जो ट्वीट किया है उसके अनुसार, ‘केवल आयोजकों द्वारा पहचाने गए अधिकृत व्यक्तियों और तलाशी लेने वाली भीड़ को अंदर जाने की अनुमति दी गई थी। भारत जोड़ो यात्रा के आयोजकों और प्रबंधकों ने बनिहाल से यात्रा में शामिल होने वाले लोगों की बड़ी भीड़ के बारे में सूचित नहीं किया, जो शुरुआती बिंदु के पास ही उमड़ पड़ा था।’

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतज़ाम

बता दें, जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार इस यात्रा को ध्यान में रखते हुए CAPF की 15 कंपनियों और पुलिस की 10 कंपनियों समेत ROP और QRT, रूट डोमिनेशन, लेटरल डिप्लॉयमेंट और SF को हाई-रिज और अन्य स्थानों पर तैनात किया गया था. 1 किमी चलने के बाद आयोजकों ने यात्रा को बंद करने का ऐलान किया था. इस निर्णय को लेकर पुलिस से कोई चर्चा नहीं की गई. पुलिस के अनुसार शेष यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से जारी रही.

एक दिन का था विराम

गौरतलब है की भारत जोड़ो यात्रा इस समय अपने अंतिम पड़ाव में है. उम्मीद की जा रही है कि यात्रा 30 जनवरी को पूरी होगी. बता दें, 26 जनवरी के मद्देनज़र कल यानी गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा को एक दिन का विराम दिया गया था. इसके बाद यह यात्रा शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बनिहाल से शुरू हुई. कांग्रेस ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्वीट कर कहा था कि भारत के 74वें गणतंत्र दिवस के भव्य अवसर पर भारत जोड़ो यात्रा विश्राम दिवस मना रही है। अपने गंतव्य के करीब पहुंचने पर यात्रा 27 जनवरी को हमारे पोषित लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक नए संकल्प के साथ फिर से शुरू की जाएगी।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement