• होम
  • देश-प्रदेश
  • हवाई जहाज में चढ़ने से पहले शख्स को पुलिस ने पकड़ा, वीडियो हुआ वायरल

हवाई जहाज में चढ़ने से पहले शख्स को पुलिस ने पकड़ा, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका के मियामी में हवाई अड्डे के सुरक्षा अधिकारियों ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्स ने अपनी पैंट के अंदर में एक बैग छिपाया हुआ था, जिसमें कपड़े या फिर पैसे नहीं बल्कि सांप था. वहीं उसने सांप को गॉगल बैग में छिपा रखा था, ताकि लोगों […]

Police caught the first specialist in an airplane, video went viral
inkhbar News
  • May 5, 2024 9:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: संयुक्त राज्य अमेरिका के मियामी में हवाई अड्डे के सुरक्षा अधिकारियों ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्स ने अपनी पैंट के अंदर में एक बैग छिपाया हुआ था, जिसमें कपड़े या फिर पैसे नहीं बल्कि सांप था. वहीं उसने सांप को गॉगल बैग में छिपा रखा था, ताकि लोगों को पता नहीं चल सके. यह मंजर देखते ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

 

 

सांपों का बैग का पता लगाया

 

बता दें कि अमेरिका परिवहन सुरक्षा प्रशासन ने एक्स पर पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने कहा कि मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने 26 अप्रैल, 2024 को एक चेकपॉइंट पर बड़ा  खुलासा किया. जहां उन्होंने एक यात्री के पास से पैंट में छिपे सांपों का बैग का पता लगाया. @ TSA ने सहायता के लिए हमारे @CBPSoutheast और मियामी-डेड पुलिस भागीदारों को बुलाया. फिर उन्होंने  सांपों बैग उन्हें सौंप दिया.

 

 

 

 

सांप को बरामद किया गया

 

जानकारी के साथ टीएसए ने तस्वीरें भी पोस्ट की, जिसमें उस व्यक्ति के पास से छिपाए गए बैग में सांप को बरामद किया गया. टीएसएस ने बताया कि संपो को फ्लोरिडा मछली और वन्य जीव संरक्षण आयोग के हवाले कर दिया गया. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी ने हवाई जहाज में सांप को लेने जाने की कोशिश की हो. दिसंबर 2022 में एक महिला ने टाम्पा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बार्थोलोम्यू नामक बोआ कंस्ट्रिक्टर सांप को ले जाने की कोशिश की गई थी.

 

 

ये भी पढ़ें: दूल्हे के सामने नाची सपना चौधरी, वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: मेट्रो में भिड़ गए कपल, लड़के पर टूट पड़ी लड़की, वीडियो हुआ वायरल