Advertisement

Umesh Pal Murder: असद का मोबाइल और ATM पास रखने वाला लगा पुलिस के हाथ

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है जहां बुधवार को एसटीएफ की टीम ने हैदराबाद से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों अतीक अहमद के फरार बेटे असद के दोस्त हैं जिन्होंने उमेश पाल हत्याकांड में उसकी मदद की थी. […]

Advertisement
Umesh Pal Murder: असद का मोबाइल और ATM पास रखने वाला लगा पुलिस के हाथ
  • April 5, 2023 7:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है जहां बुधवार को एसटीएफ की टीम ने हैदराबाद से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये दोनों अतीक अहमद के फरार बेटे असद के दोस्त हैं जिन्होंने उमेश पाल हत्याकांड में उसकी मदद की थी. पुलिस ने दोनों युवकों के पास पुलिस ने एक मोबाइल और एक ATM कार्ड बरामद किया है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये असद अहमद के हैं.

सीसीटीवी में दिखा असद

जानकारी के अनुसार जिन दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है वह असद के दोस्त हैं जिन्होंने उमेश पाल शूटआउट में उसकी मदद की थी. उनके पास से जो मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड मिला है वह भी असद के हैं. उन्होंने असद के कार्ड से कई जगह पर पेमेंट की थी. ऐसा भी संभव है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए वह कार्ड और फ़ोन का लगातार इस्तेमाल कर रहे हों. हालांकि इस बात की पुष्ट जानकारी नहीं है कि असद के दोनों दोस्तों के पास उसका मोबाइल क्यों था. गौरतलब है कि 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद का बेटा असद भी नामजद है जो इस समय फरार चल रहा है. उसके मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने का भी दावा किया गया है.

 

अशरफ को बरी अतीक को उम्रकैद

बता दें, कुछ दिन पहले ही अतीक अहमद को प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. ये सजा 17 साल पुराने मामले में सुनाई गई है जिसमें अतीक अहमद और उसके सहयोगियों को उमेश पाल को किडनैप करने का आरोप था. इसी कड़ी में अतीक अहमद को पेशी के लिए कुछ दिनों पहले ही प्रयागराज कोर्ट लाया गया था. गौरतलब है कि अतीक अहमद इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है जहां से उसे उत्तर प्रदेश, प्रयागराज की नैनी जेल में सुनवाई के लिए शिफ्ट किया गया था. दूसरी ओर उसके अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी बरेली से प्रयागराज लाया गया था. हालांकि कोर्ट ने अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरी कर दिया था लेकिन अतीक को इस मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. अब फिलहाल अतीक अहमद को तिहाड़ जेल लाए जाने की तैयारियां की जा रही हैं.

घर खाली करने पर आया राहुल गांधी का जवाब, जानिए क्या कहा ?

Advertisement