नई दिल्ली: एक महिला बीच पर घूमने के दौरान बिना कपड़ों के एक शरीर देखकर बुरी तरह से डर गई, उसे लगा कि किसी ने महिला की हत्या कर दी है और उसके चेहरे को जमीन में दफना दिया है. ये सोचकर महिला बुरी तरह से घबरा गई और पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंची और शव की जांच की तो दंग रह गया. समंदर किनारे पड़े शव की फोटो भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
यह मामला न्यूजीलैंड के टापुआ बीच का बताया जा रहा है, जहां एक महिला अपने कुत्ते के साथ सुबह के समय घूमने पहुंची थी, इस दौरान महिला ने देखा कि समंदर किनारे एक शव पड़ा हुआ हुआ है. रेत में शव का चेहरा धंसा हुआ है और बाकी का हिस्सा बाहर है. जब महिला ने देखा तो वह बुरी तरह डर गई और पुलिस को फोन कर दिया लेकिन जब पुलिस पहुंची तो एक अलग ही कहानी उभरकर सामने आई.
वहीं महिला जिसे शव समझ रही थी वो एक इंसान की तरह दिखने वाली सेक्स डॉल है. महिला ने पुलिस को बताया कि समंदर किनारे मुझे यह एकदम एक इंसान लग रही थी. इसमें नाखून थे जिसे देखकर मैं पूरी तरह से डर गई और पुलिस को फोन कर दिया. महिला ने आगे कहा कि जब पुलिस ने इसकी जांच की तो हमने राहत की सांस ली.
Also read…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
5 साल के बच्चे की हत्या करने के आरोपी इब्राहिम ने मृतक बच्चे की मां…