Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हरियाणवी गायिका ममता शर्मा का हत्यारोपी गिरफ्तार, आपसी कलह और लेन-देन की वजह से हुई थी हत्या

हरियाणवी गायिका ममता शर्मा का हत्यारोपी गिरफ्तार, आपसी कलह और लेन-देन की वजह से हुई थी हत्या

हरियाणवी गायिका ममता शर्मा की चाकू मारकर हत्या करने वाले मोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मोहित के साथ उसके साथी को भी गिरफ्तार किया है जिसने ममता शर्मा की लाश ठिकाने में उसकी मदद की थी. मोहित ममता सिंह का सहयोगी है जो उसके साथ कार्यक्रमों में साथ जाता था.

Advertisement
Police arrested Mamta Sharma murderer
  • January 20, 2018 2:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

रोहतकः हरियाणवी गायिका ममता शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारे मोहित को गिरफ्तार कर लिया है. मोहित ने ममता शर्मा की चाकू मारकर हत्या की थी. हत्या की वजह आपसी कलह और पैसों का लेन-देन बताई जा रही है. पुलिस ने मोहित के साथ उसके साथी संदीप को भी गिरफ्तार किया था जिसने ममता शर्मा की लाश ठिकाने लगाने में मोहित की मदद की थी. मामले की जांच की जा रही है. कुछ दिन पहले ममता शर्मा का शव गांव बनियानी के खेतों में पाया गया था.

पुलिस अधीक्षक रोहतक पंकज नैन ने बताया कि 18 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि गांव बनियानी के खेतों में एक महिला की लाश पड़ी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरु कर दी। जांच में पाया गया कि लाश ममता शर्मा की है जो कलानौर की निवासी थी और जागरण में गायिका थी. उन्होंने बताया कि ममता शर्मा दिनांक 14 जनवरी से गायब थी जिस संबंध में ममता शर्मा के बेटे भारत के बयान ने पुलिस ने अभियोग संख्या 30/18 थाना कलानौर अंकित किया हुआ था. जांच के आधार व पुख्ता सबूत मिलने पर ममता शर्मा के सहयोगी मोहित पुत्र जयसिंह वासी गांव माडौठी हाल किरायेदार कैलाश कालोनी रोहतक को काबू किया गया. कार्यक्रमों मे आने-जाने के लिए मोहित ही किराये पर गाड़ी लेकर आता था। सख्ती से पुछताछ पर मोहित ने बताया कि वह ज्यादातर अपने पड़ोसी संदीप की गाड़ी को किराये पर लेकर आता था तथा खुद ही गाड़ी चलाता था.

बता दें कि ममता शर्मा व उसके बीच कई दिनों से अनबन चली आ रही थी. ममता शर्मा मोहित को पैसे भी कम देती थी तथा उसे गालियां भी देती थी. इन्हीं बातों की रंजिश रखते हुए मोहित ने ममता शर्मा से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या करने का प्लान बनाया. दिनांक 13 जनवरी को ममता शर्मा का मोहित के पास फोन आया कि 14 जनवरी को गोहाना प्रोग्राम है, सुबह गाड़ी लेकर आ जाना. मोहित 14 जनवरी को अपने पड़ोसी संदीप के गाड़ी लेकर तथा संदीप को साथ लेकर कलानौर के लिए चल दिया. मोहित ने संदीप को कलानौर के बाहर उतार दिया तथा बाद में लेने के लिए कहा। मोहित ममता शर्मा को उसके घर पर लेने के लिए चला गया जहां पर देरी होने पर ममता शर्मा व मोहित की कहासुनी हो गई. दोनो गाड़ी में सवार होकर गोहाना के लिए चल दिए। रास्ते में कॉलेज मोड़, कलानौर के पास ममता शर्मा व मोहित की बीच फिर से कहासुनी हो गई जो ममता शर्मा ने मोहित का गला पकड़ लिया. मोहित ने गाड़ी साइड में लगा ममता शर्मा को पकड़ लिया तथा उसकी गर्दन पर चाकू से वार कर दिया. ममता शर्मा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. मोहित व संदीप ने भाली गांव के चौक से पहले खेतों में ममता शर्मा की लाश को डालकर भाग गए। संदीप को जीन्द बाईपास रोहतक पर उतारकर मोहित गाड़ी लेकर चला गया. बाद में गाड़ी को साफ कराकर मोहित ने संदीप को गाड़ी सौप दी। मोहित ने ममता शर्मा के बेटे भारत को झूठी कहासुनी बताई.

पुलिस ने मामले मे शामिल दुसरे आरोपी संदीप पुत्र चन्द्रभान वासी कैलाश कालोनी रोहतक को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी संदीप उम्र 25 साल टैक्सी ड्राईवर का काम करता है. वारदात में शामिल गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है. आरोपियों को पेश अदालत कर पुलिस रिमाण्ड पर हासिल किया जाएगा. वारदात में प्रयुक्त चाकू आदि को बरामद करने का प्रयास किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- हरियाणा की मशहूर रागिनी गायिका ममता शर्मा की हत्या, रोहतक के गांव से मिली लाश

कार में शारीरिक संबंध बनाने के बाद प्रेमिका की हत्या, निर्वस्त्र शव को साथ उसके घर ले जाकर कबूल किया जुर्म

 

Tags

Advertisement