हाथरस हादसे में पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार, सत्संग के मुख्य आयोजक पर 1 लाख का इनाम

हाथरस/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए हादसे के तीसरे दिन यानी आज पुलिस ने भोले बाबा के 6 सेवादारों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हुए सभी लोग सत्संग आयोजन समिति के सदस्य हैं. पुलिस ने सत्संग के मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है.

भोले बाबा की तलाश जारी

वहीं, हादसे की जांच में जुटी पुलिस ने हाथरस, एटा और मैनपुरी से 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए सभी लोग भोले बाबा से जुड़े हुए हैं. फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. उधर, हादसे के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा तक नहीं पहुंच सकी है. पुलिस बाबा की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. गुरुवार को पुलिस ने मैनपुरी, ग्वालियर, कानपुर और हाथरस सहित 8 ठिकानों पर छापा मारा है.

जांच के लिए बना न्यायिक आयोग

इधर, सूबे की योगी सरकार ने हादसे की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन कर दिया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस बृजेश कुमार श्रीवास्तव इस आयोग की अध्यक्षता करेंगे. उनके साथ ही रिटायर्ड आईएएस हेमंत राव और रिटायर्ड डीजी भवेश कुमार सिंह इस जांच आयोग के सदस्य हैं. न्यायिक आयोग दो महीने के अंदर जांच पूरी कर सरकार को रिपोर्ट सौंपेगा. इसके साथ ही भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए सुझाव भी देगा.

यह भी पढ़ें-

जानें कौन हैं भोले बाबा, जिनके प्रवचन के बाद मची भगदड़ में 100 से ज्यादा लोग मर गए

Tags

Bhole Babahathras accidenthathras newshathras stampedeinkhabarup newsइनखबरभोले बाबायूपी न्यूजहाथरस न्यूज
विज्ञापन