POK Earthquake Devastation Photo Video, India Pakistan me Bhookamp se Tabahi: उत्तर भारत और पाकिस्तान में मंगलवार दोपहर करीब साढ़े 4 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके के मीरपुर में था. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई. पीओके में भूकंप से अब तक 19 लोगों के मरने और 300 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. भूकंप का असर पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर से लेकर भारत में जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर तक रहा. सबसे ज्यादा तबाही पीओके में हुई जहां सड़कें उखड़ गईं और इमारतों में दरारें आई गईं. देखिए तस्वीरें...
नई दिल्ली. POK Earthquake Devastation Photo Video: पाकिस्तान में मंगलवार दोपहर बाद आए भूकंप से पीओके में भारी तबाही हुई है. जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली एनसीआर तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. मंगलवार दोपहर करीब 4 बजकर 35 मिनट पर भूकंप आया. भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके के मीरपुर शहर में था. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई है. पीओके में भूकंप से हुई तबाही से अब तक 5 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल हुआ है. इसके अलावा पाकिस्तान में लाहौर, रावलपिंडी, इस्लामाबाद, खैबर पख्तूनख्वा समेत कई इलाकों में भी सड़कों और इमारतों में दरारें आई हैं.
देखें ट्विटर समेत सोशल मीडिया पर आई पीओके समेत उत्तर भारत और पाकिस्तान में हुई तबाही की तस्वीरें-
Earthquake seems centered in PoK.
Mirpur. Things looking bad. Prayers for all 🙏 https://t.co/duqY8xfnPx
@FrontalFire7— Aviator Anil Chopra (@Chopsyturvey) September 24, 2019
#Earthquake wreaked havoc in #Mirpur #POK pic.twitter.com/N81jX1CxlH
— AVS (@avs_IND) September 24, 2019
Terrifying #earthquake reported in #POK magnitude 5.8 see the scarying images. pic.twitter.com/KhxckgQGcN
— राष्ट्रवादी🇮🇳 भाई Sachin Kushwaha (@1sachin0) September 24, 2019
Video of damaged roads and infrastructure in #Mirpur, #AzadKashmir due to #earthquake pic.twitter.com/6zAeQEemUu
— Abbas Mushtaq (@abbasmushtaq) September 24, 2019
#POK में आया भूकंप कितना भयंकर था उसका अंदाज़ा आप इन तस्वीरों से लगा सकते हैं। सड़क दो हिस्सों में फट गई हैं, घरों की नींव धंस गई है। लेकिन रेस्क्यू के नाम पर एक ईंट तक घंटों बाद नहीं हटाई जा सकी है जबकि अभी तक 15 की मौत और 150 से ज़्यादा घायल की खबर है।#earthquake #Pakistan pic.twitter.com/xLuZ02xnxp
— Gaurav Agrawal (@GauravAgrawaal) September 24, 2019
https://twitter.com/RameshwarArya/status/1176476537761124352
Photo showing damage caused by #earthquake in #PoK pic.twitter.com/pMCjMSKXsj
— Ashish Ranjan Swain (@ashishrswain86) September 24, 2019
आपको बता दें कि भूकंप का केंद्र पीओके के मीरपुर सिटी में था. रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.8 मापी गई है. यह पिछले कुछ सालों में इस क्षेत्र में आया सबसे बड़ा भूकंप माना जा रहा है. उत्तर भारत समेत दिल्ली एनसीआर और मध्य भारत के कई इलाकों में भी इसका असर देखा गया.
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग तुरंत अपने घरों और कार्यालयों से बाहर आ गए. लोगों का कहना है कि एनसीआर क्षेत्र में पिछले सालों में कई बार भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए हैं मगर इस बार आया भूकंप की तीव्रता काफी ज्यादा थी. कई सेकंड्स तक झटके महसूस किए गए. हालांकि उत्तर भारत में किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान की खबर नहीं आई है.