Advertisement

फारूक अब्दुल्ला ने फिर कहा- पाकिस्तान का हिस्सा है PoK

केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने फारूक अब्दुल्ला के पीओके वाले बयान को वापस लेने को कहा, जिस पर फारूक अब्दुल्ला ने इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी भारत के कितने और टुकड़े करेगी.

Advertisement
फारूक अब्दुल्ला
  • November 18, 2017 3:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर PoK यानी पाक अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताते हुए विवादित बयान दे डाला है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर के पीओके वापस लेने के बयान पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि परमाणु बम से लैस पाकिस्तानियों ने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं. शनिवार को एक जनसभा में संबोधित बीजेपी को निशाना बनाते हुए कहा कि उन्होंने एक पाकिस्तान बनाया और अभी भारत के कितने टुकड़े करेंगे. बता दें कि इससे पहले भी फारूक अब्दुल्ला ऐसा ही बयान दे चुके हैं जिस पर काफी घमासान भी मचा था.

पहले भी फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि गुलाम कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा है और जम्मू कश्मीर भारत का. 70 साल हो चुके हैं लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी भारत इसे उससे छीन नहीं सका है और आज केंद्र सरकार कहती है कि ये हमारा हिस्सा है. इसे लेकर रहेंगे, हम भी कहते हैं पीओके को पाकिस्तान से लेकर दिखाओ, पाकिस्तान ने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं. उनके पास भी एटम बम है.

उन्होंने कहा था कि मैं सीधे शब्दों में कहता हूं कि मैंने न सिर्फ हिंदुस्तान बल्कि पूरी दुनिया से बार-बार कहा है कि चाहे कितनी भी जंग हो जाए, पीओके पाकिस्तान का ही रहेगा, और यह हकीकत नहीं बदलेगी. उन्होंने कहा कि कई लोगों को मेरी बात बुरी लगती है तो मामले दर्ज करा देता है.बता दें कि फारूक अब्दुल्ला पीओके को पाकिस्तान का हिस्सा बताने वाला विवादित बयान पहले भी कई बार दे चुके हैं. जिस कारण वे विवादों में घिरे रहते हैं. जिस पर बीजेपी ने कई बार पलटवार किया है. उन्होंने बयान दिया थी कि अगर भारत और पाकिस्तान में युद्ध भी हो जाए तो भी पीओके पाकिस्तान के कब्जे में ही रहेगा.

यह भी पढ़ें- PoK पर फारूक के विवादित बोल, पीओके को पाकिस्तान से लेकर दिखाए हिंदुस्तान

यह भी पढ़ें- ऋषि कपूर ने मिलाए फारूक अब्दुल्ला के सुर में सुर, बोला- PoK है पाकिस्तान का

 

 

Tags

Advertisement