नई दिल्ली, सोमवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब खबर आई कि मशहूर कवि सुरिंदर शर्मा का निधन हो गया है. लोगों ने समझा कि अपनी कविताओं से सबको हंसाने वाले मशहूर कवि सुरेंद्र शर्मा अब उनके बीच नहीं रहे. सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि वाले संदेश वायरल होने लगे. यह बात जब खुद कवि सुरेंद्र शर्मा तक पहुंची तो उन्होंने वीडियो जारी कर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी.
अपने अंदाज में उन्होंने कहा, ‘प्रिय दोस्तों, मैं सुरेंद्र शर्मा हास्य कवि, जिंदा धरती से बोल रहा हूँ इसलिए आप ये बिल्कुल नहीं सोचें कि मैं ऊपर जा चुका हूँ. किसी न्यूज में गलत फोटो छाप दी गई, कोई और पंजाब के किसी कलाकार का निधन हुआ है, उस कलाकार के परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और जो मुझे संवेदनाएं देना चाहते हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अभी इसके लिए थोड़ा और इंतज़ार करें. अभी तो मुझे आपको काफी हंसाना है, अब इससे ज्यादा अपने जिंदा होने का सबूत मैं आपको दे नहीं सकता. आप स्वस्थ रहें, मस्त रहें, सब लोग तंदुरुस्त रहें और हंसते रहें.’
बता दें, पंजाब के कॉमेडियन सुरिंदर शर्मा का निधन हुआ है जिसे लोगों ने गलती से हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा मान लिया. सुरिंदर शर्मा पंजाबी फिल्मों का जाना-माना नाम थे और उनकी पहचान एक्टिंग-कॉमेडी से थी, अपने करियर में उन्होंने ‘आंख जट्ट दी’, ‘आंखें मुटियार’, ‘देसी रोमियो’, ‘सत श्री अकाल’ जैसी कई चर्चित फिल्मों में काम किया था.
दरअसल, गलत फ़ोटो लगने की वजह से लोगों ने पंजाबी कॉमेडियन सुरिंदर शर्मा की जगह हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा को मान लिया, और उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे, जिसपर अब खुद कवि ने अपनी सफाई दी है.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…