Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Pochamma Temple: मंदिर से चुरा रहा था नकदी, दानपात्र में फंस गया हाथ तो रात भर ऐसे ही खड़ा रहा चोर

Pochamma Temple: मंदिर से चुरा रहा था नकदी, दानपात्र में फंस गया हाथ तो रात भर ऐसे ही खड़ा रहा चोर

नई दिल्ली/तेलंगाना। ऐसा कहा जाता है कि ‘बुरे काम का बुरा नतीजा’ यानि की अगर आप कुछ गलत करेंगे तो आपको भी वैसा ही भुगतना पड़ेगा। दरअसल, इसी मुहावरे से मिलती-जुलती एक विचित्र घटना सामने आई है। दरअसल, अजीबोगरीब घटना तेलंगाना के कामारेड्डी जिले की बताई जा रही है, जहां मंगलवार की रात भिकनूर मंडल […]

Advertisement
Pochamma Temple: मंदिर से चुरा रहा था नकदी, दानपात्र में फंस गया हाथ तो रात भर ऐसे ही खड़ा रहा चोर
  • April 4, 2024 5:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली/तेलंगाना। ऐसा कहा जाता है कि ‘बुरे काम का बुरा नतीजा’ यानि की अगर आप कुछ गलत करेंगे तो आपको भी वैसा ही भुगतना पड़ेगा। दरअसल, इसी मुहावरे से मिलती-जुलती एक विचित्र घटना सामने आई है। दरअसल, अजीबोगरीब घटना तेलंगाना के कामारेड्डी जिले की बताई जा रही है, जहां मंगलवार की रात भिकनूर मंडल के रामेश्वरपल्ली गांव में एक मंदिर कर्मचारी, जो कथित तौर पर मंदिर (Pochamma Temple) के दानपात्र से नकदी चुराने की कोशिश कर रहा था, उसका हाथ दानपात्र में ही फंस गया। जिसे निकाल पाने में वो असफल रहा और अगले दिन उसे पुलिस ने पकड़ लिया।

बुरे कर्म का बुरा नतीजा

जानकारी के अनुसार, मसुपल्ली पोचम्मा मंदिर (Pochamma Temple) में काम करने वाला एक कर्मचारी सुरेश हुंडी रात में करीब 10 बजे मंदिर में दाखिल हुआ। यहां उसने जिस दानपात्र में भक्त नकदी डालते हैं, उसे ऊपर से तोड़कर पैसे चुराने की कोशिश की। हालांकि, जैसे ही उसने हुंडी से नकदी निकालने की कोशिश की तो उसका हाथ फंस गया और उसे पूरी रात उसी स्थिति में खड़े होकर गुजारनी पड़ी। ऐसे में जब सुबह मंदिर के पुजारी और अन्य कर्मचारियों ने मंदिर खोला तो सुरेश को दानपात्र के पास खड़ा पाया।

गैस कटर की मदद से बाहर निकाला गया हाथ

सुरेश को इस हालत में देखते ही मंदिर के कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में गैस कटर की मदद से जैसे-तैसे सुरेश का हाथ बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने सुरेश हुंडी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए, उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।

Advertisement