नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ भारत की एजेंसियों ने बडी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ज्वैलरी, बैंक अकाउंट समेत अन्य संपत्तियों सहित नीरव मोदी की 637 करोड़ रुपये की संपत्ति सीज की है. भारत की एजेंसियों ने नीरव मोदी के खिलाफ यह कार्रवाई भारत समेत पांच देशों में की है.
ईडी द्वारा जब्त की गई नीरव मोदी की संपत्तियों में करीब 22.69 करोड़ रुपए की डायमंड ज्वैलरी शामिल है. डायमंड ज्वैलरी हांगकांग से जब्त की गई है. इसके अलावा दक्षिण मुंबई में 19.5 करोड़ रुपये की कीमत का फ्लैट सीज किया गया है जो पूर्वी मोदी के नाम रजिस्टर है. बताया जा रहा है कि यह फ्लैट 2017 में खरीदा गया था. प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी का सिंगापुर में बैंक खाता भी जब्त किया है जिसमें 44 करोड़ रुपये जमा हैं.
सिंगापुर में जब्त किया गया बैंक अकाउंट ब्रिटिश वर्जन नाम की कंपनी का जो आइसलैंड के नाम से रजिस्टर है. इस अकाउंट में पूर्वी मोदी और मयंक मेहता का नाम शामिल है.इसके अलावा नीरव और पूर्वी मोदी के नाम से पांच अन्य बैंक खाते सीज किए गए हैं जिनमें करीब 278 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके अलावा कई देशों में नीरव मोदी की अचल संपत्ति जब्त की गई है. लंदन में करीब 56 करोड़ रूपये की कीमत की प्रॉपर्टी और एक फ्लैट जब्त किया गया है. इसके अलावा अमेरिका के न्यूयॉर्क में 216 करोड़ की दो संपत्तियां जब्त की गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय नीरव मोदी के भारत छोड़ने के बाद से ही लगातार उसकी संपत्तियां जब्त कर रहा है.
Mehul Choksi interview Highlights: रोते हुए मेहुल चौकसी ने कहा- मुझे बलि का बकरा बनाया गया
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…