Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PNB Scam: हांगकांग, अमेरिका सहित 5 देशों में ED ने जब्त की नीरव मोदी की 637 करोड़ की संपत्ति

PNB Scam: हांगकांग, अमेरिका सहित 5 देशों में ED ने जब्त की नीरव मोदी की 637 करोड़ की संपत्ति

प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब नेशनल बैंक फ्रॉड केस के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने नीरव मोदी के खिलाफ पांच देशों में छापेमारी कर 537 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. नीरव मोदी और मेहुल चौकसी फिलहाल देश छोड़कर फरार हैं. जब्त की गई संपत्ति में फ्लैट, ज्वैलरी और बैंक अकाउंट्स शामिल हैं.

Advertisement
Nirav Modi's properties
  • October 1, 2018 12:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ भारत की एजेंसियों ने बडी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ज्वैलरी, बैंक अकाउंट समेत अन्य संपत्तियों सहित नीरव मोदी की 637 करोड़ रुपये की संपत्ति सीज की है. भारत की एजेंसियों ने नीरव मोदी के खिलाफ यह कार्रवाई भारत समेत पांच देशों में की है.

ईडी द्वारा जब्त की गई नीरव मोदी की संपत्तियों में करीब 22.69 करोड़ रुपए की डायमंड ज्वैलरी शामिल है. डायमंड ज्वैलरी हांगकांग से जब्त की गई है. इसके अलावा दक्षिण मुंबई में 19.5 करोड़ रुपये की कीमत का फ्लैट सीज किया गया है जो पूर्वी मोदी के नाम रजिस्टर है. बताया जा रहा है कि यह फ्लैट 2017 में खरीदा गया था. प्रवर्तन निदेशालय ने नीरव मोदी का सिंगापुर में बैंक खाता भी जब्त किया है जिसमें 44 करोड़ रुपये जमा हैं.

सिंगापुर में जब्त किया गया बैंक अकाउंट ब्रिटिश वर्जन नाम की कंपनी का जो आइसलैंड के नाम से रजिस्टर है. इस अकाउंट में पूर्वी मोदी और मयंक मेहता का नाम शामिल है.इसके अलावा नीरव और पूर्वी मोदी के नाम से पांच अन्य बैंक खाते सीज किए गए हैं जिनमें करीब 278 करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसके अलावा कई देशों में नीरव मोदी की अचल संपत्ति जब्त की गई है. लंदन में करीब 56 करोड़ रूपये की कीमत की प्रॉपर्टी और एक फ्लैट जब्त किया गया है. इसके अलावा अमेरिका के न्यूयॉर्क में 216 करोड़ की दो संपत्तियां जब्त की गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय नीरव मोदी के भारत छोड़ने के बाद से ही लगातार उसकी संपत्तियां जब्त कर रहा है. 

नीरव मोदी, विजय माल्या के बाद गुजरात कारोबारी नितिन संदेसरा ने लगाई बैंको को 5 हजार करोड़ की चपत, देश से भागा

Mehul Choksi interview Highlights: रोते हुए मेहुल चौकसी ने कहा- मुझे बलि का बकरा बनाया गया

Tags

Advertisement