PNB Scam Nirav Modi extradition: पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की कोशिशे तेज हो गई हैं. भारत की ओर से भेजी गई अपील को ब्रिटेन गृह मंत्रालय ने स्वीकार आगे की कार्रवाई के लिए वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट डिसट्रिक्ट कोर्ट को बढ़ा दी गई है.
नई दिल्ली. पीएनबी बैंक के 13 हजार करोड़ रुपए लेकर फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की कोशिशे तेज हो गई हैं. साल 2018 के जुलाई महीने में भारत सरकार ने ब्रिटेन गृह मंत्रालय को नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की अपील की थी, जिसे ब्रिटेन के गृह सचिव ने स्वीकारते हुए आगे की कार्रवाई के लिए वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में भेज दिया है. भारतीय प्रवर्तन निदेशालय ने ट्वीट कर यह जानकारी सार्वजनिक की है.
इससे पहले शनिवार को हीरा कारोबारी नीरव मोदी लंदन में नजर आए थे. अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ के पत्रकार ने नीरव मोदी से बात करने की काफी कोशिश लेकिन उसने किसी बात का जवाब नहीं दिया.
Request for Extradition of Nirav Modi to India was sent in July 2018 to UK. The UK Central Authority of Home Office has confirmed that the Extradition Request has been sent to the Westminster Magistrate Court for the District Judge for further proceedings.
— ED (@dir_ed) March 9, 2019
कर्जा लेकर भगे शराब करोबारी विजय माल्या के साथ नरेंद्र मोदी सरकार नीरव मोदी के प्रत्यपर्ण की भी काफी कोशिशों में लगी हुई है. लंदन की सड़क पर बेखौफ घूम रहे भौगेड़े नीरव मोदी हर सवाल का जवाब ” नो कमेंट्स” कहकर देते रहे. और कुछ ही देर में नीरव मोदी टैक्सी लेकर वहां से फरार हो गया. भारत ने भागने के बाद लंदन में नीरव मोदी ने अपना हुलिया बिल्कुल अलग कर लिया है. ट
भारत में हमेशा कोट-पैंट पहनने वाले नीरव लंदन की सड़कों पर जींस और ब्लैक लेदर जैकेट में दिखा. उसकी दाढ़ी और मूंछ काफी बढ़ी हुई नजर आईं. द टेलीग्राफ की रिपोर्ट की मानें तो नीरव मोदी की ब्लैक जैकेट की कीमत करीब 9 लाख रुपए है और वह एक 3 बीएचके लग्जरी फ्लैट में अपना जीवन गुजार रहा है.
Exclusive: Telegraph journalists tracked down Nirav Modi, the billionaire diamond tycoon who is a suspect for the biggest banking fraud in India's historyhttps://t.co/PpsjGeFEsy pic.twitter.com/v3dN5NotzQ
— The Telegraph (@Telegraph) March 8, 2019