मेहुल चौकसी ने कहा, "पासपोर्ट अॉफिस ने मुझे कोई सफाई नहीं दी कि मेरा पासपोर्ट क्यों रद्द किया गया और मैं भारत की सुरक्षा के लिए कैसे खतरा हूं"
नई दिल्ली. करोड़ों रुपये के पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी ने कहा है कि उनके लिए भारत लौटना असंभव है क्योंकि उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है. कथित धोखाधड़ी की जांच कर रही सीबीआई को लिखे एक पत्र में चौकसी ने कहा, “भारत लौटना मेरे लिए असंभव है. मैं बताना चाहता हूं कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय मुंबई ने मुझे कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है कि मेरा पासपोर्ट क्यों रद्द किया गया है और मैं भारत की सुरक्षा के लिए कैसे खतरा हूं.” उन्होंने कहा कि वह अपने व्यापार के सिलसिले में विदेश यात्रा पर हैं और उनकी यात्रा जांच एजेंसी द्वारा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से पहले ही शुरू हो गई थी. इसके अलावा उन्होंने न लौटने के पीछे बीमारी का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा कि अगर वह भारत लौटे तो प्राइवेट अस्पताल में उन्हें बेहतर इलाज नहीं मिलेगा.
दूसरी ओर दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड द्वारा दाखिल याचिका पर जवाब दाखिल करने को कहा. कंपनी ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ करोड़ों रुपये के धोखाधड़ी मामले में जांच एजेंसी की कार्रवाई के खिलाफ याचिका दाखिल की है. जस्टिस एस. मुरलीधर और जस्टिस आई.एस. मेहता की पीठ ने ईडी को मामले से संबंधित घटनाओं की कड़ियों समेत पूरे विवरण को दाखिल करने का आदेश दिया है. साथ ही मामले की अगली सुनवाई को 19 मार्च के लिए सूचीबद्ध कर दिया है.
अदालत ने कहा कि फिलहाल उसके पास मामले का अधिक विवरण नहीं है और कंपनी के वकील को भी मामले की ज्यादा जानकारी नहीं है. पीठ ने हालांकि ईडी की जांच और नीरव मोदी कंपनी की संपत्तियों को जब्त करने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड ने मंगलवार को अदालत का दरवाजा खटखटाया था और नीरव मोदी की चल संपत्तियों को जब्त करने और उन्हें पीएनबी में जमा कराने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की थी.
इसके साथ ही उसने तलाशी वॉरेंट व तलाशी से संबंधित अन्य दस्तावेजों और ईडी द्वारा जब्त की गई चीजों की एक प्रति की मांग की है. ईडी ने अभी तक नीरव मोदी और गीतांजलि समूह के उनके रिश्तेदार मेहुल चौकसी की छह हजार करोड़ रुपये के मूल्य की संपत्ति जब्त की है. हीरा कारोबारी नीरव मोदी और उनके रिश्तेदार मेहुल चौकसी पर पीएनबी के साथ 12,600 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है.
PNB घोटाले के बाद निरव मोदी नहीं रहे दुनिया के सबसे अमीरों में शामिल, फोर्ब्स की लिस्ट से नाम गायब
पीएनबी घोटाला: पूछताछ के लिए सीबीआई के बुलावे पर निरव मोदी का जवाब- बिजनेस में बिजी हूं, नहीं आ सकता
PNB घोटालाः ED ने निरव मोदी पर कसा शिकंजा, 524 करोड़ रुपये की 21 प्रॉपर्टी सीज