Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएनबी घोटाला: निरव मोदी के ठिकानों पर छापा, मिली 15 करोड़ की ज्वैलरी, 1.4 करोड़ की घड़ियां, 10 करोड़ की पेटिंग

पीएनबी घोटाला: निरव मोदी के ठिकानों पर छापा, मिली 15 करोड़ की ज्वैलरी, 1.4 करोड़ की घड़ियां, 10 करोड़ की पेटिंग

पीएनबी घोटाला और डायमंड कारोबारी निरव मोदी के मुंबई स्थित समुद्र महल अपार्ट्मेंट के फ्लैट्स पर सीबीआई और ईडी की छापेमारी की जा रही है. इस दौरान अधिकारियों ने बेशकीमती अगूंठी, घड़ियां और 15 करोड़ रुपये के गहने बरामद किए हैं. बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी करने के मामले में हीरा कारोबारी निरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी के खिलाफ ये जांच चल रही है.

Advertisement
PNB Scam
  • March 24, 2018 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. डायमंड कारोबारी और पीएनबी बैंक को 11 हजार करोड़ से ज्यादा का चूना लगाकर देश से फरार हो चुके निरव मोदी के ठिकानों पर सीबीआई और ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापा मारा है. इस बड़ी कार्रवाई में नीरव मोदी के समुद्र महल से 10 करोड़ की पेटिंग और बेशकीमती अंगूठी समेत 15 करोड़ रुपये की कई ज्वैलरी बरामद की है. बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक से 11,400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में हीरा कारोबारी निरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी के खिलाफ जांच एंजेसियां कार्रवाई कर रही हैं.

पीएनबी फ्रॉड केस में सीबीआई पहले भी छापेमारी कर चुकी है. समुद्र महल अपार्टमेंट में जानी मानी हस्तियां रहती हैं जिनमें से एक निरव मोदी भी रहा करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार निरव मोदी और उनकी पत्नी के इस अपार्टमेंट में कुल 6 फ्लैट हैं. जिन पर सीबीआई और ईडी ने मिलकर छापेमारी की. इस छापेमारी में अधिकारियों ने दस करोड़ एक पेटिंग और 10 करोड़ की अंगूठी बरामद की. ये फ्लैट्स मुंबई में हैं जहां कार्रवाई में 1.40 करोड़ की घड़ियां भी मिली हैं. मुंबई स्थिति इस अपार्टमेंट में जारी छापेमारी में 15 करोड़ से ज्यादा के गहने भी मिले हैं.

मीडिया के मुताबिक इस समुद्र महल अपार्टमेंट में प्रत्येक फ्लैट 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का है इसी तरह इस अपार्टमेंट में 28 फ्लैट हैं जिसमें से 6 तो निरव मोदी और उनकी पत्नी के नाम पर हैं. बताया जाता है कि इस मशहूर अपार्टमेंट में अनिल अग्रवाल, हर्ष गोयनका, अशोक आडवाणी, इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति जैसे कई दिग्गजों के फ्लैट्स हैं.

CBI ने कनिष्क गोल्ड के डायरेक्टर्स भूपेश जैन और नीता जैन से की पूछताछ, दोनों के खिलाफ लूट-आउट सर्कुलर जारी

निरव मोदी के बाद एक और ज्वेलर ने 14 बैंकों को लगाया 824 करोड़ का चूना, SBI ने कहा- मॉरीशस में रह रहे घोटालेबाज दंपति

 

Tags

Advertisement