Inkhabar logo
Google News
पीएनबी घोटाला: सीबीआई को मिली बड़ी सफलता, पकड़ा गया नीरव मोदी का ये करीबी साथी

पीएनबी घोटाला: सीबीआई को मिली बड़ी सफलता, पकड़ा गया नीरव मोदी का ये करीबी साथी

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में सीबीआई को बड़ी कामयाबी मिली है. भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी के पार्टनर परब सुभाष शंकर पर सीबीआई ने शिकंजा कसा है. बता दें कि सीबीआई सुभाष शंकर को मिस्र के काहिरा से मुंबई लेकर आई है. सुभाष शंकर को लाने के लिए विशेष विमान का उपयोग किया गया है.

नीरव मोदी का साथी है सुभाष शंकर

सीबीआई के मुताबिक सुभाष शंकर नीरव मोदी के करीबी हैं. सुभाष शंकर को 13,578 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले के सिलसिले में मुंबई लाया गया है. सुभाष के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था. सीबीआई की टीम अब  सुभाष शंकर घोटाले को लेकर पूछताछ करेगी.

क्या है पीएनबी घोटाला मामला?

नीरव मोदी पर पीएनबी से करीब 14 हजार करोड़ रुपये ठगने और दूसरे देशों में अवैध रूप से पैसा भेजने का आरोप है. धोखाधड़ी का पर्दाफाश होने के बाद 50 वर्षीय हीरा व्यापारी भारत छोड़कर भाग गया था. इसके बाद मार्च 2019 में ब्रिटेन में नीरव मोदी की गिरफ्तारी हुई. नीरव मोदी लंदन वैंड्सवर्थ जेल में सजा काट रहा है. लंदन में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने भारतीय एजेंसियों द्वारा दायर एक याचिका पर भारत के प्रत्यर्पण का आदेश दिया. नीरव मोदी ने इस आदेश को चुनौती दी है. बता दें कि नीरव मोदी ने मानसिक स्वास्थ्य और मानवाधिकारों का हवाला दिया है. जिस वजह से वह अभी तक बचता आ रहा है.

 

यह भी पढ़ें:

पाकिस्तान: सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के फैसले को बताया गैर संवैधानिक

Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल

Tags

nationalNational News national news hindi newsnewsNirav ModiParab Subhash ShankarPNB Scamनीरव मोदीपीएनबी घोटाला
विज्ञापन