नई दिल्ली. हाल ही में पीएनबी में 11,400 करोड़ का घोटाला करने के बाद देश छोड़कर भागे हीरा व्यापारी निरव मोदी को लेकर नया खुलासा हुआ है. खबर है कि निरव मोदी कस्टम अधिकारियों की मदद से लाखों के हीरे को करोड़ों में बताता था. इसके चलते भ्रष्टाचार में शामिल दिखाई पड़ रहे कस्टम अधिकारी भी सीबीआई की पूछताछ के घेरे में आ जाते हैं.
बताते चलें कि इससे पहले बुधवार को ही आई एक अन्य जानकारी में मालूम हुआ है कि निरव मोदी ने मंगलवार को अपने सभी कर्मचारियों के नाम एक पत्र लिखा जिसमें उसने कहा कि कर्मचारियों को जल्द से जल्द दूसरी नौकरी ढूढ़ लेनी चाहिए क्योंकि अब वो उन्हें सैलेरी देने में असमर्थ हैं. इस खबर को लेकर निरव मोदी की लीगल टीम ने पुष्टी भी की है. गौरतलब है कि जांच एजेंसियों ने इस घोटाले के बाद निरव मोदी की कंपनी के सभी स्टॉक्स और बैंक अकाउंट सील कर दिए हैं. इस पत्र के अलावा ये भी कहा जा रहा है कि निरव मोदी ने सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय और विदेश मंत्रालय को भी पत्र लिखा है.
दो दिन पहले सीबीआई ने निरव मोदी की कंपनी में वित्तीय कामकाज संभालने वाले वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी के अलावा निरव और मेहुल चौकसी की कंपनियों के 4 अन्य वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. घोटाले को अंजाम देने के बाद जांच एजेंसियों की पकड़ बचने के लिए निरव इस साल 1 जनवरी को ही देश छोड़कर भाग चुका है जबकि इधर एजेंसियों ने उसकी कई संपत्तियों को जब्त कर लिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…