Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PNB fraud Case: शहजाद पूनावाला का आरोप, 2013 में नीरव मोदी के कार्यक्रम में पहुंचे थे राहुल गांधी

PNB fraud Case: शहजाद पूनावाला का आरोप, 2013 में नीरव मोदी के कार्यक्रम में पहुंचे थे राहुल गांधी

एक तरफ जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि दावोस में वर्ल्ड एकोनामिक फोरम में पीएम मोदी के साथ तस्वीर में पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी भी थे, वहीं कांग्रेस के बागी नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 'मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि क्या वे इस बात से इंकार कर सकते हैं कि उन्होंने साल 2013 में दिल्ली के इंपीरियल होटल में नीरव मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.'

Advertisement
नीरव मोदी
  • February 15, 2018 11:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. एक तरफ जहां कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि दावोस में वर्ल्ड एकोनामिक फोरम में पीएम मोदी के साथ तस्वीर में वो नीरव मोदी भी थे पीएनबी घोटाले में आरोपी है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के बागी नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा है साल 2013 में राहुल गांधी ने नीरव मोदी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. शहजाद ने ट्वीट कर लिखा कि ‘मैं राहुल गांधी को चुनौती देता हूं कि क्या वे इस बात से इंकार कर सकते हैं कि उन्होंने साल 2013 में दिल्ली के इंपीरियल होटल में नीरव मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. SPG की जानकारी अगर सार्वजनिक कर दी जाए तो इस बात में जरा भी संदेह नहीं रह जाएगा. पीएनबी घोटाला साल 2011 में शुरु हुआ था. नीरव की राहुल से 2013 में मुलाकात हुई थी जब कांग्रेस की सरकार थी, राहुल को महिलाओं की ज्वैलरी नें दिलचस्पी थी या किसी और चीज में ?’

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘जानकारी के लिए बता दें पीएनबी घोटाला फर्जी लेनदेन के साथ 2011 में शुरु हुआ. राहुल गांधी को नीरव के कार्यक्रम में देखा गया था. पता नहीं कि उनकी दिलचस्पी दुल्हन की ज्वैलरी में थी?  2011 में शुरु हुए इस घोटाले में नीरव की राजनीतिक सांठगांठ के बारे में जानने की जरुरत है.’

https://twitter.com/Shehzad_Ind/status/964065959211421697

https://twitter.com/Shehzad_Ind/status/964029943909945344

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने इस घोटाले को लेकर संप्रग सरकार पर हमला करते हुए नीरव मोदी की वो तस्वीर जारी की थी जिसमें वे दावोस में वर्ल्ड एकोनामिक फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजर आ रहे हैं. इस घोटाले में हालिया जानकारी के अनुसार मुख्य आरोप नीरव मोदी ने1 जनवरी को ही पूरे परिवार के साथ देश छोड़ दिया था.

PNB Fraud Case: राहुल गांधी ने बताया नीरव मोदी की भारत लूट का प्लान, केंद्र पर बरसे केजरीवाल

PNB Fraud Case: प्रियंका चोपड़ा ने नीरव मोदी को भेजा कानूनी नोटिस, विज्ञापन के लिए फीस न देने का लगाया आरोप

Tags

Advertisement