नई दिल्ली. हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक में हुए 11500 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर राजनीति गरमाती जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को भाजपा नेता और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी पर पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी से फायदा लेने का आरोप लगाया था. वहीं इस आरोप के जवाब में सिंघवी ने मानहानि का दावा करने की बात कही है. सिंघवी ने कहा ‘बीजेपी के नेता जिस तरह से मुझे नीरव मोदी मामले में खींच रहे हैं मैं उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा और मानहानि केस कर सकता हूं.’
इसके अलावा सिंघवी ने कहा कि मेरा, मेरी पत्नी और मेरे बेटे का गीतांजलि से या फिर नीरव मोदी की कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने बताया कि‘कमला मिल्स की एक प्रॉपर्टी में नीरव मोदी ने किराए पर एक ऑफिस लिया था. इस जगह का मालिकाना हक अद्वैत होल्डिंग्स के पास है, जिसमें मेरी पत्नी और बेटा निर्देशक हैं.’
उन्होंने कहा कि कई अन्य जगहों की तरह अद्वैत होल्डिंग्स की परेल में कमर्शल प्रॉपर्टी है जिसे कई साल पहले फायरस्टोन ने किराए पर लिया था. इसके साथ ही सिंघवी ने कहा, ‘न तो मेरे परिवार का और न ही अद्वैत होल्डिंग्स का मोदी और फायरस्टोन से कोई लेना-देना है। फायर स्टोन ने 2017 में कमला मिल्स वाली जगह को खाली कर दिया था.’ गौरतलब है कि सीतरमण ने आरोप लगाया था कि ‘कांग्रेस नेताओं ने गीतांजलि कंपनी को प्रमोट किया, उसको बिल्डिंग दी और आरोप हमारे ऊपर डाल रहे हैं. नीरव मोदी की कंपनी के लोन की शर्तें भी यूपीए सरकार ने आसान बनाईं.’
PNB के बाद एक और घोटाला, 5 बैंकों से 500 करोड़ लोन लेकर रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी फरार
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…