Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PNB Fraud Case: चोरी के बाद सीनाजोरी पर उतरा निरव मोदी, कहा- पीएनबी ने बिगाड़ी बात, अब पैसा चुकाना संभव नहीं

PNB Fraud Case: चोरी के बाद सीनाजोरी पर उतरा निरव मोदी, कहा- पीएनबी ने बिगाड़ी बात, अब पैसा चुकाना संभव नहीं

PNB Fraud Case: पीएनबी बैंक के साथ 11 हजार करोड़ का फ्रॉड करने वाला बिजनेसमैन निरव मोदी अब सीनाजोरी पर उतर आया है. दरअसल निरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक प्रंबंधन को पत्र लिखकर साफ-साफ कहा है कि बैंक ने इस मामले को सार्वजनिक कर बकाया वापसी के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं.

Advertisement
Nirav Modi bail hearing in london court
  • February 20, 2018 12:39 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. पीएनबी बैंक के साथ 11 हजार करोड़ का फ्रॉड  करने वाला निरव मोदी अब सीनाजोरी पर उतर आया है. दरअसल, इस संबंध में निरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधन को पत्र लिखा है. उस पत्र में निरव मोदी ने कहा है कि पीएनबी बैंक ने इस मामले को सार्वजनिक कर बकाया वापसी के सभी रास्ते बंद कर दिए हैं. बता दें कि यह पत्र 15-16 के अंतराल पीएनबी बैंक के लिए लिखा गया है.

11 हजार करोड़ का फ्रोड करने वाले निरव मोदी ने पत्र के जरिए यह भी कहा है कि पीएनबी बैंक ने उनके ऊपर बकाया रकम बढ़ाकर बताई है. इसके अलावा निरव मोदी ने पत्र में लिखा है कि उनकी बकाया रकम 5 हजार करोड़ से कम है जिसे बैंक ने 11 हजार करोड़ बताया है. निरव मोदी ने पत्र लिखकर यह बात साफ कर दी है कि अब पीएनबी बैंक के इस कर्ज को उतारने की स्थिति में नहीं हैं. दरअसल निरव मोदी ने अपने इस दावे के पीछे दलील देते हुए पत्र में कहा है कि पीएनबी ने इस मामले को सार्वजनिक कर उनकी ब्रांड इमेज को नुससान पहुंचाया है.

इसके साथ ही निरव पत्र में लिखा है कि ब्रांड को नुकसान पहुंचने की वजह से उनका अधिकतर कारोबार बर्बाद हो गया है जिस वजह से अब निरव बैंक का कर्जा चुकाने में सक्षम नहीं है. पत्र में निरव मोदी ने साफ तौर पर कहा है कि पीएनबी ने इस मामले को सार्वजनिक कर बकाया रकम वापसी के रास्ते बंद कर दिए हैं. इसके अलावा निरव मोदी ने पत्र में कहा है कि उनकी पत्नी का उनके कारोबार से कोई भी लेना देना नहीं है. वहीं उनकी पत्नी और मामा पर लगाएं गए सभी आरोप गलत हैं.

छत्तीसगढ़ विधानसभा में निरव मोदी की पार्टनर कंपनी को लेकर हंगामा, कांग्रेस के 29 विधायक सदन से निलंबित

PNB Fraud Case: घोटाले के बाद बैंकों का हाल बुरा, 4 दिनों में हुआ 69,750 करोड़ रुपये का नुकसान

Tags

Advertisement