पीएनबी से 11,000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के अलावा जाने-माने हीरा व्यापारी नीरव मोदी ने दूसरे 17 बैंकों से करोड़ों रुपए की ठगी की है जिसके सबूत अब सामने आए हैं. पीएनबी के अलावा इन बैंकों में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, देना बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक और इलाहाबाद बैंक शामिल हैं.
नई दिल्लीः जैसे-जैसे नीरव मोदी केस में जांच आगे बढ़ रही है. धोखाधड़ी के और भी किस्से सामने आ रहे हैं. जहां एक तरफ नीरव मोदी के पीएनबी से 11,000 हजार करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग सुर्खियां बटोरे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर 17 बैंकों से 3,000 करोड़ रुपए के फ्रॉड के सबूत भी सामने आए हैं. नीरव मोदी ने पीएनबी की तरह ही धोखाधड़ी कर दूसरे बैंकों की शाखाओं से साख पत्र हासिल किए और विदेशों में अन्य भारतीय बैंकों से क्रेडिट हासिल कर ली.
सूत्रों के अनुसार 17 बैंकों से नीरव मोदी की फायरस्टार इंटरनेशनल लिमिटेड समेत कई प्रमुख फर्मों को 3,000 करोड़ रुपया दिया गया. जिसमें पीएनबी को हटा दें तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने 194 करोड़, देना बैंक ने 153.25 करोड़, बैंक ऑफ इंडिया ने 127 करोड़, सिंडिकेट बैंक ने 125 करोड़, ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने 120 करोड़, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 110 करोड़, आईडीबीआई बैंक और इलाहाबाद बैंक ने 100-100 करोड़ रुपए दिए.
बता दें गुरुवार को नीरव मोदी के विभन्न ठिकानों पर छापेमार के दौरान ED ने 5,100 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे, आभूषण और सोना जब्त किया है. पंजाब नेशनल बैंक में 11,300 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी सामने आने के बाद ED ने अरबपती हीरा कारोबारी नीरव मोदी के दफ्तरों, शोरूम और वर्कशॉप पर भी छापेमारी की थी. इसके अलावा यहां से मिले कई रिकॉर्ड्स भी आगे की जांच के लिए जब्त किए गए हैं.
यह भी पढ़ें-PNB fraud Case: नीरव मोदी और मुकेश अंबानी कैसे बने समधी, जानिए क्या है दोनों परिवारों का पूरा कनेक्शन